Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुर312 patients won corona battle in 24 hours 212 positive

24 घंटे में 312 मरीजों ने जीती कोरोना की जंग तो 212 हुए पॉजिटिव

समस्तीपुर जिले में कोरोना संक्रमितों संख्या एक बार फिर दो सौ के पार हो गयी। हालांकि राहत की बात यह है कोरोना से स्वस्थ होने वाले की संख्या अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 22 May 2021 09:51 PM
share Share

समस्तीपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता

समस्तीपुर जिले में कोरोना संक्रमितों संख्या एक बार फिर दो सौ के पार हो गयी। हालांकि राहत की बात यह है कोरोना से स्वस्थ होने वाले की संख्या अधिक है। पिछले 24 घंटे में जिलेभर में 312 कोरोना पीड़ित मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि 212 नए कोरोना मरीज की पहचान की गयी है। डीपीआरओ ऋषभ राज ने बताया कि संक्रमित से अधिक मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। राहत की बात यह है जिले में रिकॉवरी रेट में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को शुक्रवार को जिले में रिकॉवरी दरी 89.05 पहुंच गयी है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिले में 3578 लोगों की कोरोना जांच करायी गयी थी, जिसमें 212 लोग संक्रमित पाए गए। जिले में फिलहाल 1816 कोरोना एक्टिव मरीज है। जबकि 370 कंटेनमेंट जोन जिला में एक्टिव है। इधर, मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक कल्याणपुर एवं शिवाजीनगर में 18-18 पॉजिटिव मरीज की पहचान की गयी है। इसके अलावे समस्तीपुर ग्रामीण क्षेत्र में 14, शहरी क्षेत्र में पांच, विद्यापतिनगर में 11, उजियारपुर में 17, सरायरंजन में 15, पूसा में दस, मोहीउद्दीननगर में दस, मोहनपुर में 13 एवं दलसिंहसराय में दस कोरोना संक्रमित मिला है। जबकि विभूतिपुर में पांच, बिथान में आठ, हसनपुर में सात, खानपुर में छह, मोरवा में पांच, पटोरी में आठ, रोसड़ा में पांच, सिंघिया में तीन, ताजपुर में नौ, वारिसनगर में नौ एवं अन्य जिले के छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें