घर में घुसकर 25 लाख रुपए मूल्य का आभूषण चुराया
शाहपुर पटोरी में चोरों ने एक घर में घुसकर 25 लाख रुपए मूल्य के आभूषण चुरा लिए। गृहस्वामी विनय कुमार राय ने एफआईआर दर्ज कराई। चोरों ने अलमारी की चाबी लटकी पाई और बिना तोड़े सामान चुरा लिया। गृहस्वामी...
शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। पटोरी बाजार के गोला रोड में बुधवार रात चोरों ने एक घर में घुसकर लोहे की अलमारी से लगभग 25 लाख रुपए मूल्य के आभूषण चुरा लिए। घटना की सूचना पर पुलिस की 112 टीम पहुंची और मामले की जांच की। इस संबंध में स्वर्गीय चंद्रदीप प्रसाद राय के पुत्र गृहस्वामी विनय कुमार राय ने पटोरी थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि वह अपने परिवार के तीन सदस्यों के साथ मकान में सो रहे थे। जब गुरुवार सुबह उनकी नींद खुली तो पाया कि घर के अंदर अलमीरा खुली पड़ी है और उसमें रखे सभी आभूषण, लगभग 10 हजार रुपए नकद एवं एक मोबाइल घर से गायब है। चोरी गए आभूषण की कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है। पूरे घर में चोरों ने अलमीरा से सामान को निकाल कर बिखेर दिया था। गृहस्वामी के अनुसार चोर घर के पिछले हिस्से से उनके घर के अंदर खुले परिसर में उतरे और फिर वे जिस कमरे में सो रहे थे उसी कमरे से होकर अलमीरा वाले कमरे में पहुंचे। अलमीरा में चाबी लटक रही थी। ऐसी स्थिति में चोरों को अलमारी तोड़ने की आवश्यकता नहीं पड़ी और वे आसानी से उसमें रखे लगभग 25 लाख रुपए मूल्य के आभूषण एवं 10 हजार रुपए लेकर भाग निकले।
गृह स्वामी ने बताया कि घर में रहने के बावजूद उन्हें चोरों के आने की भनक तक नहीं लगी। उन्होंने आशंका जताई कि चोरों ने संभवत: उनके कमरे में बेहोशी की कोई दवा छिड़क दी होगी, जिसके कारण इस घटना के दौरान परिवार के किसी भी सदस्यों की नींद नहीं खुली। थानाध्यक्ष कुणालचंद्र सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है ताकि मामले का निष्पादन हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।