24 घंटे में 241 पॉजिटिव, 394 हुए निगेटिव
समस्तीपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल थम नहीं रहा है। इससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे...
समस्तीपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता
समस्तीपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल थम नहीं रहा है। इससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में जिले में 241 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राहत की बात यह है कि 394 लोगों ने कोरोना की जंग जीतते हुए पॉजिटिव से निगेटिव हुए हैं। इसके बावजूद जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 3532 है। डीपीआरओ ऋषभ राज ने बताया कि 24 घंटे में 2845 लोगों की कोरोना जांच करायी गयी थी, जिसमें 241 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
समस्तीपुर प्रखंड में है सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज:
कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे अधिक समस्तीपुर प्रखंड में है। समस्तीपुर प्रखंड में फिलहाल 333 कोरोना के मरीज सक्रिय हैं। इसी प्रकार समस्तीपुर शहर में 161 एक्टिव मरीज है। जबकि दलसिंहसराय में 277, शिवाजीनगर में 260 एवं बिथान में 210 कोरोना एक्टिव मरीज है। इसी प्रकार उजियारपुर में 196, सरायरंजन में 195, विभूतिपुर में 170, पटोरी में 174, हसनपुर में 162, ताजपुर में 161, पूसा में 168, सिंघिया में 132, कल्याणपुर में 124, रोसड़ा में 122, वारिसनगर में 123, खानपुर में 111, मोहीउद्दीननगर में 102, मोहनपुर में 97, मोरवा में 87, विद्यापतिनगर में 116, एवं अन्य जिले के 60 मरीज भी एक्टिव हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।