प्रयागराज महाकुंभ में सम्मेलन करने का निर्णय
अखिल भारतीय रामचरितमानस प्रचार महासंघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि 21वां राष्ट्रीय सम्मेलन प्रयागराज महाकुंभ में 24 से 28 जनवरी तक होगा। बैठक की अध्यक्षता आचार्य डॉ. सत्यनारायण मिश्र ने की। उन्होंने...
मोरवा निज संवाददाता। अखिल भारतीय रामचरितमानस प्रचार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य डॉ. सत्यनारायण मिश्र सत्य की अध्यक्षता में खुदनेश्वरधाम में हुई बैठक में अखिल भारतीय रामचरितमानस प्रचार महासंघ का 21वां राष्ट्रीय सम्मेलन प्रयागराज महाकुंभ में करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि ज्योतिर्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी के आश्रम प्रयागराज झूंसी में दिनांक 24 से 28 जनवरी तक राष्ट्रीय सम्मेलन होगा। उन्होंने लोगों से सम्मेलन में भाग लेने की अपील की। बैठक में जिला अध्यक्ष इंद्रकांत झा, प्रांतीय अध्यक्ष रामबली सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री रामशंकर सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, रामनारायण सिंह, कृष्ण मोहन मिश्र आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।