मोहिउद्दीननगर में चिह्नित किए गए 176 क्रिटिकल बूथ

मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र के कुल 385 मतदान केंद्रों पर 3 नवंबर को होने वाले मतदान को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए लगातार प्रशासनिक तैयारियां जारी है। एसडीओ सह मोहिउद्दीननगर विधानसभा...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 4 Oct 2020 05:12 PM
share Share

मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र के कुल 385 मतदान केंद्रों पर 3 नवंबर को होने वाले मतदान को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए लगातार प्रशासनिक तैयारियां जारी है। एसडीओ सह मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी मो. जफर आलम ने बताया कि प्रतिनियुक्त अधिकारियों द्वारा सभी मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण कर लिया गया है तथा वहां आवश्यक सुविधाओं को पूरा किए जाने की कवायद चल रही है। आरओ ने बताया कि मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 236450 है ।

इनमें 108347 महिला, 128102 पुरुष तथा एक अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 255 है जबकि सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 130 है। पूरे विधानसभा क्षेत्र को कुल 37 सेक्टरों में बांटा गया है। पूरे विधानसभा के अंतर्गत मोहिउद्दीननगर के कुल 17 , मोहनपुर प्रखंड के 11 एवं पटोरी प्रखंड के 9 पंचायतों का हिस्सा आता है।

बूथों के सत्यापन एवं चुनाव के दौरान पूर्व के इतिहास का आकलन करते हुए 176 क्रिटिकल मतदान केंद्र, 140 संवेदनशील तथा 36 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान उपद्रव करने की आशंका वाले लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। निर्वाची अधिकारी ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा ,बैठक, रोड शो एवं नुक्कड़ सभा के लिए स्थल चयन कर लिया गया है , जिसका उपयोग आरओ से अनुमति के पश्चात प्रत्याशियों द्वारा किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें