शादी की तैयारी से नाराज किशोरी छात्रा घर से भागी
वारिसनगर के एक गांव की 17 वर्षीय लड़की ने घर वालों की शादी की तैयारी से नाराज होकर घर छोड़ दिया। लड़की 26 दिसंबर को कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन अब तक वापस नहीं आई। मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज...
वारिसनगर। मथुरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी ने घर वालों की शादी की तैयारी से नाराज होकर घर से निकल गयी। बताया गया है कि किशोरी दो दिन पूर्व घर से निकली, जिसके बाद अब तक नहीं लौटी। इस संबंध में लड़की की मां ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा है कि उसकी पुत्री 26 दिसंबर को घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन अबतक वापस नहीं लोटी। घर से निकलने के बाद उसने मैसेज भेजा था कि मुझें खोजने की कोशिश मत करना मुझें शादी नहीं करना है इसलिए घर से चली गई हूं। आवेदन मिलने के बाद एसआई सुप्रिया आर्या मामले की छानवीन में जुट गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।