24 घंटे में 166 हुए स्वस्थ तो 549 लोग हुए पॉजिटिव

समस्तीपुर जिले में कोरोना का दायरा बढ़ता जा रहा है। जिससे जिले में प्रतिदिन सैकड़ों लोग संक्रमित हो रहे हैं। जिले में पिछले 24 घंटे में 549 नए कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 30 April 2021 11:31 PM
share Share

समस्तीपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता

समस्तीपुर जिले में कोरोना का दायरा बढ़ता जा रहा है। जिससे जिले में प्रतिदिन सैकड़ों लोग संक्रमित हो रहे हैं। जिले में पिछले 24 घंटे में 549 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह आंकड़ा सामने आने से स्वास्थ्य व प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया है। एक दिन में यह अब तक का सबसे अधिक संख्या है। कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही जिले में रिकॉवरी रेट में भी लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में मात्र 166 लोग स्वस्थ हुए हैं। जबकि जिले में फिलहाल 2677 कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या है। डीपीआरओ ऋषभ कुमार ने बताया कि 549 नया कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में 315 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। 29 अप्रैल को जिले में 2592 लोगों की जांच करायी गयी थी। इधर, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक दलसिंहसराय में 58 नया मरीज मिला है। जबकि पटोरी में 53, समस्तीपुर शहर में 44 कोरोना मरीज मिला है। इसी प्रकार ाारिसनगर में 37, बिथान में 35, शिवाजीनगर में 32,सरायरंजन में 30, कल्याणपुर 30, पूसा में 30, ताजपुर में 25, समस्तीपुर ग्रामीण में 24, मोरवा में 21, खानपुर 20, विभूतिपुर में बीस, रोसड़ा में बीस, विद्यापतिनगर में 19, मोहनपुर में 14, मोहीउद्दीननगर में 11, सिंघिया में 11, हसनपुर में सात, उजियारपुर में पांच एवं अन्य जिले के तीन मरीज संक्रमित मिला है।

समस्तीपुर व दलसिंहसराय हाईरिस्क जोन:

कोरोना संक्रमण मामले में समस्तीपुर व दलसिंहसराय सहित कई प्रखंड हाईरिस्क जोन में पहुंच गया है। जिले के 20 प्रखंडों में 12 प्रखंडों में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या सौ से अधिक है। इसमें समस्तीपुर प्रखंड में सबसे अधिक 374 मरीज है। वहीं दलसिंहसराय में 269, समस्तीपुर शहर में 145 एवं सरायरंजन में 176 एक्टिव मरीज है। इसी प्रकार शिवाजीनगर में 154, बिभूतिपुर में 127, उजियारपुर में 128, विद्यापतिनगर में 124, पटोरी में 119, ताजपुर में 112, पूसा में 108, रोसड़ा में 104, बिथान में 86, हसनपुर में 98, कल्याणपुर में 98, खानपुर में 57, मोहनपुर में 40, मोहीउद्दीननगर में 58, मोरवा में 89, सिंघिया में 72, वारिसनगर में 75 व अन्य जिले के 64 मरीज भी एक्टिव हैं।

सरकार के गाइडलाइन के पालन से बचेगी जान

खानपुर निज संवाददाता ।

जीवन को बचाना है तो सरकार के गाइडलाइन का पालन करें। यह अपील जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने लोगों से की है। उन्होंने कहा है कि मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए सरकार के गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक है। उसका उल्लंघन होने पर कोविड 19 के संक्रमण का फैलाव तेजी से होगा जिसपर काबू पाना मुश्किल हो जाएगा।

दो सौ लोगों का ही हुआ वैक्सीनेशन

मोरवा निज संवाददाता।

प्रखंड में टारगेट के अनुसार वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को मोरवा पीएचसी समेत प्रखंड के मरिचा, केशोनारायणपुर, बाजितपुर करनैल पंचायत में आयोजित टीका केन्द्रों पर 300 लोगों को वैक्सीन देने का टारगेट था। लेकिन मात्र 200 लोगों का ही वैक्सीनेशन हुआ। यह जानकारी हेल्थ मैनेजर फजले रब ने दी।

कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए टीम गठित

समस्तीपुर वरीय संवाददाता

युवा जदयू के समस्तीपुर लोकसभा प्रभारी रंधीर कुमार राय ने जिले में कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए 13 पदाधिकारियों का टीम गठित की है। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कोरोना पीड़ित और उनके परिवार के लिए खड़ा रहने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से चलाये जा रहे योजना की जानकारी देने का आह्वान किया है। इसके आलोक में टीम गठित की गयी है। इसमें नवनीत कुमार मिश्रा, सुमन कुमार, ललित कुमार राय, संतोष कुशवाहा, रवि कुमार, रजा अहमद, दीपक झा, विशाल कुमार राय, बलजीत बिहारी, रूपेश पटेल, पीके राज, आमिर आदिल, महाराजा कुमार सिंह आदि शामिल किये गये हैं।

औकाफ कमेटी को मिला 100 पीपीई किट

समस्तीपुर निस

जिला औकाफ कमेटी को जिला प्रशासन ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निर्देश 100 पीपीई किट दिया है। इस संबंध में समस्तीपुर नगर निकाय के उपाध्यक्ष व जिला औकाफ कमेटी के उपाध्यक्ष शारिक रहमान लवली ने बताया कि अब कोरोना से मौत होने पर उनके परिजन को दफन-कफ़न करने के लिए मुफ्त में किट दिए जाएंगे। जहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जनाज़े की नमाज़ और मिट्टी देने का काम करेंगे। ताकि संक्रमण न फैले। उन्होंने बताया कि किट लेने से पहले मृतक का आधार कार्ड की छाया-प्रति और कोरोना पॉजि़टिव रिपोर्ट की छाया-प्रति देना अनिवार्य होगा।

30 अप्रैल पूसा 2 डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर का निरीक्षण करते डीएम साथ मे अस्पताल के उपाधीक्षक व अन्य

डीएम ने पूसा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का किया निरीक्षण

पूसा । निज संवाददाता

डीएम शशांक शुभंकर ने शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केन्द्र, पूसा (डायट) के नवनिर्मित भवन में बनाये गये डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के रूप में विकसित की गई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ कई आवश्यक निर्देश दिया। बाद में डीएम ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि अस्पताल का भी निरीक्षण किया। मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह के अलावा जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ विजय कुमार, डीपीसी आदित्यनाथ झा, डीपीओ अखिलेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे। अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि डीएम ने हेल्थ सेंटर के लिए चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी की अविलंब प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश विभाग के उच्च अधिकारी को दिया है। जिससे जल्द से इस सेन्टर को शुरू किया जा सके। उपाधीक्षक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की विवि अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। जिससे जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस सेन्टर में तत्काल 100 बेड की व्यवस्था की गई है।

बंदियो को दिया सैनिटाइजर व मास्क का कपड़े

समस्तीपुर। दस वर्षों से जेल के बंदियो के बीच विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियां चला रही आशा सेवा संस्थान ने मंडल कारा समस्तीपुर के बंदियों एवं कारा कर्मी को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क बनाने के लिए हैंड सैनीटाइजर एंव वाल सैनीटाइजर दिया। मौके पर डायमंड किंग केमिकल्स के एमडी सुमित कुमार, मंडल कारा के वरीय लिपिक कुंतल कुमार, ईडेन वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन ब्रजकिशोर कुमार, कमालुद्दीन आदि मौजूद थे।

कोरोना जांच में 15 मिले पॉजिटिव

हसनपुर निज संवाददाता

हसनपुर अस्पताल में 116 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिस में 15 लोग पॉजिटिव मिले। यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसएस लाल ने दी।

बाजार से लेकर ग्रामीण इलाके में बंद कराई दुकान

सिंघिया, संवाद सूत्र।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शुक्रवार को बीडीओ मनोरमा कुमारी ने पुलिस बल के साथ बाजार बंद कराया। प्रशासनिक अधिकारियों के सड़क पर उतरने की जानकारी मिलते ही दुकानदार दुकान बंद करने लगे। इस दौरान बीडीओ ने सिंघिया बाजार से पैकड़ा, पनसल्ला, बस्ती पट्टी, शुम्भा, पिपरा, वारी आदि चौक चौराहे पर के दुकानों को बंद कराया।

मनोविज्ञान से

साकारात्मक सोच से ही कोरोना से जीत सकते हैं जंग

फोटो-1. महेन्द्र प्रसाद सिंह

विभूतिपुर। निज संवाददाता

प्रखंड के महिषी निवासी एवं आरसी कॉलेज ढोली के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक डॉ. महेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि संवेगात्मक तनाव, भय, क्रोध एवं फोबिया जैसे कारण से बचते हुए अदम्य साहस, सकारात्मक सोच अपनाकर कोरोना से जंग जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि साहस और सकारात्मक सोच से मानव की कई ग्रंथियां व उप ग्रंथियां सक्रिय हो जाती है। जिससे शारीरिक और मानसिक शक्तियां प्रबल होने से रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ जाती है। यह कोरोना पर फतह करने में सहायक होगा। चिकित्सीय सलाह और शुद्ध वातावरण और भोजन की शुद्धता भी आवश्यक है। रोगी के परिजन को भी साफ-सफाई के साथ साहसी और सकारात्मक व्यवहार के साथ-साथ सहयोग की भी आवश्यकता है। ये सभी स्थिति अनुकूल रहने के साथ ही कोरोना रूपी जंग स्वत: फतह हो जायगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें