उधार गुटखा नहीं देने पर दो आरोपियों ने नाबालिग के साथ किया गलत
रोसड़ा के एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों ने दुकान पर गुटखा मांगने के दौरान बलात्कारी घटना को...

रोसड़ा। थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दो आरोपियों के द्वारा सामूहिक रूप से गलत किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता की मां ने थाना को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी त्रिवेणी पासवान के पुत्र जगरनाथ पासवान व बिनो पासवान के पुत्र धोनी पासवान को आरोपित किया है। पीड़िता की मां ने कहा है कि बीते 29 मार्च की शाम उक्त दोनों आरोपी मेरे दुकान पर आए और वहां बैठी मेरी बेटी से पांच पुड़िया गुटखा देने को कहा। इस पर मेरी पुत्री ने कहा कि आपलोगों के यहां पहले से भी गुटखा का रुपया बकाया है, उधार नहीं देंगे,लेना है तो नकद लीजिए। इसी बात दोनों गुस्से में आ गया और गुटखा लेने का प्रयास किया। जब मेरी बेटी ने गुटखा लेने से रोक दिया तो उक्त दोनों आरोपी दुकान के अंदर घुस गए और गाली-गलौज करते हुए जोर-जबरदस्ती करने लगे। पीड़िता की मां ने आवेदन में कहा है कि उक्त दोनों आरोपियों ने उनकी नाबालिग पुत्री को पटक दिया और उसके प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ करने लगा। पुत्री के रोने व चिल्लाने की आवाज पर मैं व मेरा पुत्र पहुंचे और बेटी को छुड़ाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच आरोपी जगरनाथ ने छुड़ा से मेरे हाथ पर प्रहार कर दिया, जिससे मैं बुरी तरह जख्मी हो गयी। पीड़िता की मां ने अनुमंडल अस्पताल में ईलाज कराए जाने की बात कही है। आवेदन में आरोपियों द्वारा दुकान के गल्ला से सात हजार रुपया नकद भी निकाल लिए जाने का जिक्र किया गया है। पीड़िता की मां ने उक्त दोनों आरोपी को अपराधी किस्म का बताया है और कहा है कि घटना के बाद से उनका परिवार दहशतजदा है। इधर, इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।