सीएस सहित 1366 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा सेकेंड डोज
समस्तीपुर | हिन्दुस्तान संवाददाता समस्तीपुर जिले के विभिन्न अस्पतालों में गुरुवार को 1366 स्वास्थ्य...
समस्तीपुर | हिन्दुस्तान संवाददाता
समस्तीपुर जिले के विभिन्न अस्पतालों में गुरुवार को 1366 स्वास्थ्य कर्मियों एवं आईसीडीएस कर्मियों को कोरोना वैक्सीनेशन का सेंकेंड डोज दिया गया। इस दौरान सदर अस्पताल में सीएस डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता, डीआईओ डॉ. सतीश कुमार सिन्हा, डीएस डॉ. एएन शाही, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. सुधानंद सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना का सेकेंड डोज लिया। सेकेंड डोज लेने के बाद सीएस एवं अन्य कर्मी अवलोकन कक्ष में आधे घंटे तक इंतजार किया। इसके बाद सभी कर्मी अपने-अपने कार्यों में लग गए।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को 22 वैक्सीनेशन सेंटरों पर कुल 2343 कर्मियों को सेकेंड डोज का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 1366 कर्मियों को सेकेंड डोज दिया गया। इसमें सर्वाधिक सदर अस्पताल में 210 कर्मियों को टीका दिया गया। इसके अलावे सरायरंजन में 120, हसनपुर व उजियारपुर में 80-80, पटोरी व कल्याणपुर में 90-90 कर्मियों को सेकेंड डोज दिया गया। जबकि विभूतिपुर, खानपुर, मोहीउद्दीननगर, सिंघिया व विद्यापतिनगर में 40-40, बिथान, दलसिंहराय, मोहनपुर, ताजपुर, मोरवा व पूसा में 50-50, रोसड़ा में 56, समस्तीपुर ग्रामीण व वारिसनगर में 60-60 एवं शिवाजीनगर में मात्र 20 कर्मियों को सेकेंड डोज दिया गया। इधर, कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरु कर दी है। इस कड़ी में गुरुवार को जूम एप के माध्यम से सीएस एवं डीआईओ ने पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।