कोटा से चली स्पेशल ट्रेन से वापस लौटे 1321 छात्र
लॉकडाउन में कोटा में फंसे समस्तीपुर के छात्रों के साथ 14 अन्य जिलों के छात्रों का जत्था लेकर स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। उक्त ट्रेन में सर्वाधिक समस्तीपुर के ही छात्र थे। कोर्ट से...
लॉकडाउन में कोटा में फंसे समस्तीपुर के छात्रों के साथ 14 अन्य जिलों के छात्रों का जत्था लेकर स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। उक्त ट्रेन में सर्वाधिक समस्तीपुर के ही छात्र थे। कोर्ट से चली कई स्पेशल ट्रेन में विभिन्न जिलों के छात्रों को घर वापस बुलाया गया, लेकिन समस्तीपुर के लिये कोई कोच नहीं दिया गया। जिसके कारण समस्तीपुर के छात्र कोटा में ही फंसे रह गये। इसको लेकर सियासी पारा भी काफी गर्म हुआ। जिसके बाद 11 मई को स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी। 24 कोचों वाली स्पेशल ट्रेन के 22 कोच में केवल छात्रों को चढ़ाया गया था। जबकि दो कोच एसएलआर था।
समस्तीपुर के 610 छात्र पहुंचे घर
समस्तीपुर पहुंची स्पेशल ट्रेन में समस्तीपुर के विभिन्न प्रखंडों के 610 छात्र समस्तीपुर पहुंचे। कोच संख्या एस वन से लेकर नौ तक एवं एस 20 में इन छात्रों को बैठाया गया था। जबकि कोच संख्या एस 10 व 11 में दरभंगा के 133 छात्र व कोच संख्या 12 व 13 में मधुबनी के 122 छात्र सवार थे। इसी प्रकार कोच संख्या एस 14, 15 व 16 में मुजफ्फरपुर के 188 छात्र, कोच संख्या 17 व 18 में सीतामढ़ी के 128 छात्र तथा कोच संख्या एस 19 में शिवह व वैशाली के मात्र 61 छात्र थे। वहीं कोच संख्या 21 व 22 में बेगूसराय, बांका, भागलपुर, जमुई, मुंगेर, लखीसराय एवं शेखपुरा जिला के विभिन्न प्रखंडों के 41 छात्र भी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।