रेलवे परिचालन के लिए 12 इंजन तैयार
देश में लॉकडाउन के कारण ट्रेनों के परिचालन पर अभी भी ग्रहण लगा हुआ है। ट्रेनों के परिचालन को लेकर अभी तक कोई खास निर्णय तो नहीं लिया गया है। इसके बावजूद समस्तीपुर रेल मंडल ने इसकी तैयारी पूरी कर ली...
देश में लॉकडाउन के कारण ट्रेनों के परिचालन पर अभी भी ग्रहण लगा हुआ है। ट्रेनों के परिचालन को लेकर अभी तक कोई खास निर्णय तो नहीं लिया गया है। इसके बावजूद समस्तीपुर रेल मंडल ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। अगर सरकार एवं रेलबे बोर्ड के द्वारा मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया जाता है तो इसके लिये रेल मंडल में तैयारी पूरी कर ली गयी है। डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि अभी तक यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर कोई निर्णय व आदेश नहीं मिला है।
अगर बोर्ड से कोई आदेश आता है तो उसके अनुसार ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा। इसको लेकर रेल मंडल में हमेशा तैयार है। लेकिन मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को लेकर अभी कोई आदेश नहीं मिला है।
समस्तीपुर के डीजल शेड में बना इंजन
समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित डीजल शेड में लोको (इंजन) को तैयार करने की प्रक्रिया काफी तेजी से किया जा रहा है। ताकि जब भी जरुरत पड़े तो लोको का उपयोग किया जा सके। मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान डीजल शेड में 12 लोको को पूरी तरह तैयार किया जा चुका है। जबकि अभी लगभग 25 लोको को तैयार किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंशन के कारण सभी कर्मियों की इंट्री भी नहीं हो रही है। सुरक्षा का ख्याल रखते हुये इन लोको को दुरुस्त करने की प्रक्रिया की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।