Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुर10 pairs of special demu express will run in Samastipur railway division

समस्तीपुर रेल मंडल में चलायी जाएंगी 10 जोड़ी स्पेशल डेमू एक्सप्रेस

समस्तीपुर | हिन्दुस्तान संवाददाता कोरोना काल में लंबे समय से बंद पड़ी डेमू ट्रेनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 2 March 2021 10:40 PM
share Share

समस्तीपुर | हिन्दुस्तान संवाददाता

कोरोना काल में लंबे समय से बंद पड़ी डेमू ट्रेनों को रेलवे ने चलाने का निर्णय लिया है। डेमू ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। खासकर दैनिक यात्रियों को एक वर्ष बाद फिलहाल सभी रुटों पर यह सेवा मिलेगी। इसके तहत समस्तीपुर रेल मंडल में पांच मार्च से दस जोड़ी डेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि इन ट्रेनों में यात्रा के लिये मेल, एक्सप्रेस व अनारक्षित यात्रा टिकट लेना होगा। साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के संबंध में केन्द्र व राज्य सरकार द्वार जारी दिशा-निर्देशों का पालन भी अनिवार्य है। इसके तहत ट्रेन संख्या 05222/05221 समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर डेमू एक्सप्रेस चलायी जाएगी। गाड़ी संख्या 05221 प्रतिदिन 10 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रूकते हुए मानसी, हसनपुर रोड, रूसेड़ा घाट होते हुये 14.35 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05222 प्रतिदिन 18.10 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रूकते हुए 22.55 बजे सहरसा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05208 रक्सौल से प्रतिदिन सुबह 04.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रूकते हुए 09.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05207 दरभंगा से प्रतिदिन 10.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर रुकते हुये कमतौल, जोगियारा, सीतामढ़ी के रास्ते 15.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

नरकटियागंज-रक्सौल खंड पर भी चली ट्रेन : गाड़ी संख्या 05210 प्रतिदिन 07.25 बजे नरकटियागंज से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर रूकते हुए वाया साठी, बेतिया, सगौली होते हुए 09.55 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05209 प्रतिदिन 16.40 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर रूकते हुए 19.10 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी।

रक्सौल से प्रतिदिन सीतामढ़ी जाएगी ट्रेन : गाड़ी संख्या 05213 प्रतिदिन 11.40 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रूकते हुए वाया छौड़ादानों, बैरगनिया होते हुए 13.50 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05214 प्रतिदिन 15.15 बजे सीतामढ़ी से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर रूकते हुए 17.45 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

दरभंगा से 16 बजे हरनगर को जाएगी ट्रेन : गाड़ी संख्या 05220 प्रतिदिन 05.15 बजे हरनगर से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रूकते हुए वाया सकरी 07.35 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05219 प्रतिदिन 16.10 बजे दरभंगा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रूकते हुए 18.25 बजे हरनगर पहुंचेगी।

सहरसा पूर्णिया के बीच तीन जोड़ी ट्रेन:गाड़ी संख्या 05224 प्रतिदिन 06.20 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रूकते हुए वाया दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज, सरसी होते हुये 10.00 बजे पूर्णिया पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05223 प्रतिदिन 11.00 बजे पूर्णिया से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रूकते हुए 13.40 बजे सहरसा पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05226 प्रतिदिन 17.55 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर रूकते हुए वाया दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज, सरसी 20.45 बजे बजे पूर्णिया पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05225 प्रतिदिन 21.15 बजे पूर्णिया से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर मिनट रूकते हुए 23.55 बजे सहरसा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05240 प्रतिदिन 02.05 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर रूकते हुए वाया दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज, सरसी होते हुए 04.45 बजे पूर्णिया पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05239 प्रतिदिन 06.00 बजे पूर्णियां से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रूकते हुए 08.55 बजे सहरसा पहुंचेगी।

सहरसा-बरहरा कोठी चलेगी डेमू एक्सप्रेस: गाड़ी संख्या 05230 प्रतिदिन 07.25 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट रूकते हुए वाया बैजनाथपुर, दौरम मधेपुरा, बनमंखी 10.00 बजे बरहरा कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05229 प्रतिदिन 17.00 बजे बरहरा कोठी से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर रूकते हुए 19.40 बजे सहरसा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05237 प्रतिदिन 13.00 बजे बरहरा कोठी से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर रूकते हुए 13.30 बजे बनमंखी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05238 प्रतिदिन 14.30 बजे बनमंखी से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशनों पर रूकते हुए 15.00 बजे बरहरा कोठी पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें