विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों ग्रामीण सड़कों का अब तक निर्माण करवाने में मिली सफलता
सिमरीबख्तियारपुर के विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों ग्रामीण सड़कों का निर्माण करवाने में सफलता प्राप्त की है। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत कई महीनों की मेहनत के...
सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों ग्रामीण सड़कों का अब तक निर्माण करवाने में सफलता प्राप्त की है। इसके बाद मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अवशेष के तहत सर्वेक्षण के बाद पाए गए ऐसे बसावट जिसे एकल संपर्कता प्राप्त नहीं है, वैसे पथों को एमआईएस के आधार पर मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अवशेष के तहत स्वीकृति एवं चयनित किए जाने के लिए विगत कई महीनों से निरंतर प्रयासरत थे। इस दौरान अनेकों बार ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री, अपर मुख्य सचिव, अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता सहित आला अधिकारियों से क्षेत्र हित में मिलकर आग्रह करते रहे। मेहनत रंग लाई एवं उनके आग्रह को स्वीकार करते अभियंता प्रमुख ने सिमरी बख्तियारपुर प्रक्षेत्राधीन मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अवशेष के तहत चयन किए गये पथों की सूची व स्वीकृत पथों की सूची उन्हें उपलब्ध करायी है। उन्होंने कहा कि सिमरी विकास के पथ पर अग्रसर है एवं इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने की हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अवशेष के तहत स्वीकृत पथों में सिटानाबाद सड़क से महादलित टोला नटटीगढ़, एनएच 107 से अजीजपुर पुरैनी भाया नहर, पीएमजीएसवाई अलानी से अलानी हरिजन टोला से बेंगहा, डेंगराही चिरैया से हसुलिया महादलित एवं मुशहरी टोला, पीएमजीएसवाई कामाथान से हसुलिया मुशहरी, भेलाही से कलवारा, कठडुमर अस्पताल से कनरिया टोला, राजनपुर घाट से महिषी सीमा, सुखासनी धनौजा से कठडुमर घाट, खरा मुसहरी से दस घाट, रामनगर पीएमजीएसवाई सड़क से कठडूमर अस्पताल, दुधैली घाट से यादव टोला, पैक्स गोदाम से नदी किनारे, एनएच 107 उमेश प्रसाद के घर से भरना तक, गोरिया टोला से शाहडीह टोला, रानीहाट बबुजना घाट एमएमजीएसवाई सड़क से ढाब टोला मंदिर तक, चकभारो एकपरहा पीएमजीएसवाई सड़क से तरियावां इदगाह टोला, टी 04 कबीरपुर से सहनी टोला, घना मंडल एमजीएसवाई सड़क से ब्राह्मण टोला, रामनगर पीएमजीएसवाई सड़क से ईजराहा यादव टोला, नया टोला जीटीएसएनवाई सड़क से मुशहरनियां महादलित टोला, एमएमजीएसवाई बहुरवा गांव से एमएमजीएसवाई तेलिया हाट सड़क, पंचभिंडा नया टोला सड़क से घोरमाहा, महिषी बघवा सड़क से गोगरभरना, गोवर्धनपुर से नया टोला सोनपुरा, एमएमजीएसवाई सड़क से बरेवा चौक भाया नहर, कोसी बांध से नागो चौधरी के घर से पाठक टोला, बालमोर से सोनवर्षा टोला, खर्रा मुशहरी से घोघसम एमएमजीएसवाई सड़क, धनौजा सिरसिया से नवीन यादव जी के घर तक, एनएच 107 से बसंतपुर पासवान टोला, हुसैनचक सिमरी सड़क द्वारिका टोला पीपल पेड़ से महखड पासवान टोला से आईटीआई कालेज, कोसी बांध से तिलाठी यादव टोला, सोनवर्षा बैजनाथपुर सड़क से तुलसियाही, खरां मुशहरी से मध्य विद्यालय सुखासनी, तिलाठी मझवा एमआर सड़क से तिलाठी शर्मा टोला तक शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।