स्टेशन से शराब साथ सुपौल का युवक धराया
सहरसा स्टेशन पर आरपीएफ और उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात एक युवक को 16 बोतल विदेशी शराब के साथ पकड़ा। पकड़ा गया युवक सुपौल के अमहा वार्ड नंबर 8 का निवासी राजेश कुमार है। उसे संदिग्ध अवस्था में...

सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा स्टेशन पर 16 बोतल विदेशी शराब के साथ सुपौल के युवक को आरपीएफ और उत्पाद विभाग की टीम ने बीते शुक्रवार की रात धर दबोचा है। हिरासत में लिया गया युवक पड़ोसी जिले सुपौल के अमहा वार्ड नंबर 8 निवासी राजेश कुमार है। आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार रेल सुरक्षा बलों और उत्पाद विभाग की टीम के साथ गुप्त सूचना पर संदग्धि लोगों और वस्तुओं पर नजर रखे थे। इसी दौरान सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर नए फुट ओवरब्रिज रैम्प पास संदग्धि अवस्था में बैग के साथ खड़े युवक से पूछताछ करने की कोशिश की। युवक निकलने की कोशिश करने लगा, लेकिन आरपीएफ इंस्पेक्टर और उत्पाद टीम ने उसे दबोच लिया। उसके बाद उसे आरपीएफ पोस्ट लाकर जरूरी पूछताछ की गई। आगे की कार्रवाई के लिए उसे लेकर उत्पाद टीम गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।