Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाYouth Attacked with Knife Over Old Dispute in Simri Bakhtiyarpur

चाकू मारकर किया जख्मी, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के कनरिया थाना अंतर्गत कठडूमर गांव

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 11 Nov 2024 12:40 AM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के कनरिया थाना अंतर्गत कठडूमर गांव के वार्ड संख्या 06 में पूर्व के एक विवाद को लेकर एक युवक ने अपने ही बड़े पापा लाल मोहर यादव और उसके पुत्र सुधीर यादव एवं उजित यादव पर घर से बुलाकर चाकू से प्रहार पर जख्मी कर दिया। घटना शनिवार देर शाम की है। जख्मी युवक अपने पशु की चारा लेकर घर लौट रहा था। फिलहाल जख्मी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल सिमरीबख्तियारपुर में चल रहा है। घटना के संबंध में अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के कनरिया थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 06 निवासी अनिल यादव के पुत्र जख्मी संतोष कुमार ने तीनों पिता-पुत्र सहित अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बताया वह शनिवार की देर शाम अपने पशु को चरा कर घर लौट गया। जिसके बाद उसके बड़े पापा उसे घर के ही कुछ दूरी पर स्थित एक चौक पर बुला कर गाली गलौज देने लगा। जिसका उसने विरोध किया तो उक्त आरोपितों ने उसके साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियार से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इसी दौरान घटना स्थल पर आसपास की भीड़ इकट्ठा हो गई और किसी तरह झगड़ा को शांत कराया गया। इसी बीच थाना क्षेत्र में गश्ती कर रही कनरिया पुलिस भी गश्ती करते हुए वहां पहुंच गई। हालांकि पुलिस को आता देख सभी आरोपि घटनास्थल से भाग निकला। जिसके बाद परिजनों द्वारा जख्मी युवक को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरीबख्तियारपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। संबंध में कनरिया थाना अध्यक्ष अमर ज्योति ने बताया कि इस तरह का कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है, आवेदन प्राप्त होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें