युवक पर जानलेवा मारपीट मामले में रिपोर्ट दर्ज
सत्तर कटैया। आरण गांव के पास एक युवक बंटी यादव पर अज्ञात एक दर्जन युवकों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। बिहरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि युवक को गला दबाकर और मारपीट की जा रही थी। पुलिस ने घायल युवक को...

सत्तर कटैया। आरण गांव के समीप गत सप्ताह एक युवक पर अज्ञात एक दर्जन युवकों द्वारा मारपीट कर जानलेवा हमला करने के मामले में बिहरा थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बिहरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि आरण गांव के स्कूल के पास एक युवक को लगभग एक दर्जन युवक द्वारा गला दबाकर एवं अंदरूनी मारपीट किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो कुछ युवकों द्वारा एक जख्मी युवक को सौंपा गया। पुछताछ के क्रम में जख्मी युवक अपना नाम बंटी यादव(पिता-दुखन यादव, अदलखा वार्ड नं. 5, थाना-बसनही, जिला-सहरसा) बताया। जख्मी युवक द्वारा और उपस्थित लोगों द्वारा घटना के संबंध में कुछ भी नहीं बताया गया। बिहरा पुलिस द्वारा देर रात ही उसे सदर अस्पताल ईलाज हेतु ले जाया गया जहां परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया। जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा हायर ईलाज के लिये रेफर किया गया जिसके बाद पुलिस ने जख्मी युवक को परिजनों को सौंप दिया। बिहरा थाना पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।