15 से योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर

पंतजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान कोर कमिटी की मंगलवार को बैठक आयोजित हुई। प्रभारी चंदेश्वरी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई संयुक्त प्रबंध कार्यकारणी की बैठक में 15 सितंबर से 9 अक्टूबर तक सह योग शिक्षक...

हिन्दुस्तान टीम सहरसाTue, 11 Sep 2018 05:49 PM
share Share

पंतजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान कोर कमिटी की मंगलवार को बैठक आयोजित हुई। प्रभारी चंदेश्वरी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई संयुक्त प्रबंध कार्यकारणी की बैठक में 15 सितंबर से 9 अक्टूबर तक सह योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

जेल कालोनी में होने वाली 25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मैट्रिक से बीए उत्तीर्ण छात्र छात्राएं सरकारी व गैर सरकारी सेवा में स्वरोजगार दक्षता के लिए भाग ले सकते हैं। जिला प्रभारी डॉ केडी शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद हरिद्वार में योगगुरु बाबा रामदेव के द्वारा क्यूसीआई प्रमाण पत्र दिया जाएगा। बैठक में रिभा सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, विनोद सिंह, कौशल किशोर, चंद्रशेखर साह, डॉ वीणा कुमारी, रवि चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें