नियमित योग से शरीर रहता स्वस्थ
महिषी प्रखंड के सूर्य मंदिर कंदाहा में लक्ष्मीनाथ योग साधना ट्रस्ट द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक प्रभाकर ने योग के महत्व पर जोर दिया और सभी को योग से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।...
महिषी एक संवाददाता। महिषी प्रखंड अंतर्गत सूर्य मंदिर कंदाहा में योग शिविर आयोजित किया गया। लक्ष्मीनाथ योग साधना ट्रस्ट के संस्थापक योग प्रशिक्षक प्रभाकर के मार्गदर्शन में सबों ने सूर्य नमस्कार के साथ योग के विभिन्न विद्या की जानकारी ली। योग गुरु ने कहा ऋषि मुनि योगीजनों की भूमि मिथिला आज योग क्षेत्र में उदासीन है। योग का शाब्दिक अर्थ जुड़ना होता है। इससे स्पष्ट है हम सभी को योग से जुड़ना होगा। समय अभाव अत्यधिक व्यस्तता यह तो केवल बहाना है। मात्र 20 से 25 मिनट के समय में जीवन भर आरोग्य रहेंगे। यहां दूर-दूर से आए हुए भक्तजन सूर्य नमस्कार सत्र में शामिल हुए जिसमें छोटे-छोटे बच्चे युवा और बुजुर्ग सभी उम्र के लोग शामिल थे। शिविर में साधक ने संकल्प लिया कि योग को नगर नगर, डगर डगर पहुंचना हमारा कर्तव्य है। मौके पर पुजारी बाबू कान्त झा, सत्यम झा, मानिक चंद्र झा, युवराज झा, गोपाल जी सहित ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।