Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsWounded in two sides in Kathdoomar mother-in-law injured

कठडूमर में दो पक्षों में मारपीट, सास-बहू जख्मी

सिमरी बख्तियारपुर | संवाद सूत्र कनरिया ओपी क्षेत्र के कठडुमर गांव में जमीनी विवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 23 March 2021 04:21 AM
share Share
Follow Us on

सिमरी बख्तियारपुर | संवाद सूत्र

कनरिया ओपी क्षेत्र के कठडुमर गांव में जमीनी विवाद को लेकर रविवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे से मारपीटहुई। जिस में एक पक्ष के दो महिला सास व पुतोहू बुरी तरह से जख्मी हो गई। दोनों जख्मी को परिजनो द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना को लेकर जख्मी महिला संजू देवी ने बताया कि रविवार की शाम मेरे दरबाजा पर गांव के ही मोहन पासवान, चंदन पासवान, आशीष पासवान, छोटू पासवान सहित दर्जनो अज्ञात लोगो ने लाठी डंडे व हरबे हथियार से लैस होकर आते माल-मवेशी के घर को तोड़फोर कर दिया। इसके बाद मेरे आवासीय घर को तोड़ दिया। विरोध करने पर मुझे मारपीट कर जख्मी कर दिया गया और कान का सोने का बाली छीन लिया। मुझे बचाने आयी मेरी सास छठिया देवी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। मेरे पति रंजीत पासवान को भी लात-मुक्का से जमकर पिटाई कर दिया गया। मारपीट का वीडीओ हुआ वायरल : कठडुमर में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट का वीडीओ वायरल हो रहा है। वायरल वीडीओ में दोनो पक्षों के द्वारा एक-दूसरे के बीच मारपीट की जा रही है। थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें