Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsWomen Empowerment Program in Saharsa Government Schemes and Community Engagement

बिहरा में स्थापित हो मखाना प्रोसेसिंग यूनिट

सहरसा जिले के सभी 10 प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 24 ग्राम संगठनों के माध्यम से 5000 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 22 April 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
बिहरा में स्थापित हो मखाना प्रोसेसिंग यूनिट

सहरसा, नगर संवाददाता । जिले के सभी 10 प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद वाहन के माध्यम से 24 ग्राम संगठनों में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को ऑडियो-विजुअल माध्यम से प्रस्तुत किया गया।जिसमें महिलाओं को 45 मिनट की एक विशेष वीडियो फिल्म के जरिये सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।वीडियो में आरक्षण के तहत चलाई जा रही योजनाओं, साइकिल योजना, पोशाक योजना, जीविका आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।बिहार सरकार द्वारा संचालित यह महिला संवाद कार्यक्रम अगले दो महीनों तक जिले में जारी रहेगा । यह कार्यक्रम प्रतिदिन दो पालियों में संचालित किया जाएगा, जिसमें पहली पाली सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक और दूसरी पाली शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक होगी । सोमवार को कार्यक्रम में कुल 24 ग्राम संगठनों के माध्यम से 5,000 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने रखी अपनी राय, क्षेत्रीय विकास के लिए सुझाव दिए। बिहरा पंचायत में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने अपनी अनुभव और सुझावों को साझा किया।बिहरा की शशि देवी ने कहा कि उनके गांव में ज्यादातर लोग मखाना की खेती करते हैं।उन्होंने मांग की उनके क्षेत्र में एक मखाना प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जाए।यदि हमारे क्षेत्र में मखाना प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित हो जाए तो इससे न केवल हमारे मखाने की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। इससे हमारे गांव और क्षेत्र में खुशहाली आएगी।सुचिता देवी ने अपनी बात रखते हुए बताया कि वह सिलाई-कढ़ाई का कार्य करती हैं। लेकिन साल भर उन्हें काम नहीं मिल पाता। उन्होंने पंचायत में एक सिलाई सेंटर खोलने की मांग की। उन्होंने कहा यदि हमारे पंचायत में सिलाई सेंटर खुल जाएगा, तो हमें साल भर काम मिलेगा। इससे हमारी आमदनी बढ़ेगी और घर में खुशहाली आएगी।कार्यक्रम में महिलाओं ने सरकार की योजनाओं से जुड़कर अपने क्षेत्र में विकास के लिए मांगें रखीं।महिलाओं की इस भागीदारी ने कार्यक्रम की सफलता को चार चांद लगा दिए ।

प्रयास की दे रहे जानकारी :कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देना है।साथ ही, महिलाओं की सरकार से अपेक्षाओं और उनके सुझावों को संकलित करना भी इस कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की आकांक्षाओं और सुझावों को दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। ऐसी समस्याएं जिनका समाधान जिला स्तर पर किया जा सकता है, उन्हें तत्काल सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।नीति से संबंधित सुझावों को राज्य सरकार को भेजने के लिए संकलित किया जा रहा है।महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और उनके लाभों की जानकारी दी जा रही है।ऑडियो-विजुअल माध्यम से सशक्तिकरण की दिशा में अब तक किए गए कार्यों को उनके सामने प्रस्तुत किया गया।इसके अलावा, राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं ने अपने जीवन में आए सकारात्मक बदलावों को साझा किया।इस साझा अनुभव ने अन्य महिलाओं को प्रेरित किया और उन्हें अपने अधिकारों और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया।

महिलाओं को खुला मंच :कार्यक्रम के बाद महिलाओं को अपनी समस्याओं और आकांक्षाओं को साझा करने के लिए एक खुला मंच दिया गया।इस मंच पर महिलाएं अपनी बातों को बेझिझक रख रही हैं, जिनमें उनके गांव या समुदाय से जुड़ी समस्याएं प्रमुख हैं।इन समस्याओं और सुझावों को वहां मौजूद पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा नोट किया जा रहा है।महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर गाँव-गाँव में महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।महिलाएं ग्राम स्तर पर आने वाली समस्याओं को खुलकर बता रही हैं और अपनी राय भी दे रही हैं।कार्यक्रम ने महिलाओं को न केवल उनकी समस्याओं का समाधान पाने का विश्वास दिलाया है, बल्कि उन्हें अपनी आवाज उठाने का सशक्त मंच भी प्रदान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें