Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाWater logging on the streets of Saharsa city due to rain

बारिश से सहरसा शहर की सड़कों पर जलजमाव

सहरसा जिले में बुधवार की देर रात व गुरुवार की दोपहर जमकर बारिश हुई। इससे शहर सहित प्रखंडों की सड़कों जलजमाव हो गया। कीचड़ और पानी सड़क पर रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 18 June 2020 11:08 PM
share Share

सहरसा जिले में बुधवार की देर रात व गुरुवार की दोपहर जमकर बारिश हुई। इससे शहर सहित प्रखंडों की सड़कों जलजमाव हो गया। कीचड़ और पानी सड़क पर रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई।

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार जिले में बुधवार रात व गुरुवार को 8.2 एमएम बारिश हुई। सुबह हल्की बारिश हुई। इसके बाद तीखी धूप निकल गई। फिर दिन के बारह बजे के बाद तकरीबन आधा घंटा जमकर बारिश हुई। आकाश में बादल छाये रहे और बिजली कड़कती रही। चार बजे शाम में कड़कती बिजली के साथ बारिश शुरू हो गई। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अभी 22 जून तक लगातार बारिश होने की संभावना है।

बारिश होने के बाद भी उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात नहीं मिल रही है। अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि शाम में बारिश के साथ हवा चलने से गर्मी से थोड़ा बहुत राहत मिला। बारिश से नयाबाजार, गौतम नगर, गंगजला, कोसी कॉलोनी, बटराहा, न्यू कॉलोनी, सहरसा बस्ती, शिवपुरी, सराही आदि मोहल्ले की सड़क से होकर गुजरना मुश्किल है। पानी का बहाव की व्यवस्था नहीं रहने से सड़क पर कई फीट पानी जमा है।

जानलेवा बना सड़क के गड्ढे में भरा पानी : शहर की कई सड़क जर्जर हैं। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे में लबालब पानी के बीच आवागमन काफी खतरनाक बना हुआ है। शहर से गुजरती एनएच 107 की छूटी मुख्य सड़क में हटिया गाछी, मीरटोला समीप गड्ढे में पानी भरा हुआ है। महाराणा प्रताप चौक से कचहरी ढाला, सराही से नयाबाजार आदि सड़कों से गुजरना लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें