झमाझम बारिश से सहरसा शहर की सड़कों व गलियों में जलजमाव
सहरसा जिले मूसलाधार बारिश से सड़कों व गली-मोहल्लों में जगह-जगह पानी जमा हो गया है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही...
सहरसा जिले मूसलाधार बारिश से सड़कों व गली-मोहल्लों में जगह-जगह पानी जमा हो गया है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
शनिवार की अहले सुबह तकरीबन दो घंटे से अधिक समय तक झमाझम बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अभी पांच दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना है। दो दिनों तक हल्की बारिश होगी। इसके बाद सात जुलाई से तीन दिन अत्यधिक बारिश की संभावना है। शनिवार को 35.3 एमएम बारिश हुई। बारिश के बाद तीखी धूप निकलने से दिनभर उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
बारिश से सड़कों पर जलजमाव से शहर सहित ग्रामीण इलाके के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। शहर में हर तरफ जलजमाव है। बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है। गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य सड़क तक पानी ही पानी नजर आ रहा। कहीं-कहीं तो डेढ़ से दो फीट पानी जमा हो गया था। इसके कारण लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया। शहर का हाल यह कि जिन मोहल्लों में नाला है। वहां नाला जाम से लोग परेशान हैं। नाला का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। जहां नाला नहीं है वहां बारिश का पानी घरों में ही घुस गया। शहर में साफ-सफाई के नाम पर नगर परिषद महीने में लाखों रुपए का भुगतान करता है लेकिन नाला जाम की समस्या बनी हुई है। शहर के गंगजला, गौतम नगर, बटराहा, नयाबाजार, पूरब बाजार, कायस्थ टोला, हटिया गाछी बस्ती सहित विभिन्न मोहल्लों में जलजमाव से विकट स्थिति हो गई। खासकर मुख्य सड़क एनएच 107 की छूटी हुई पटुआहा से मीरटोला की सड़क पर कीचड़ से लोग परेशान हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।