Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाWater Level Drops in Kosi River Sand Takes Over Locals Struggle to Cross

कोसी नदी के जलस्तर में कमी से नाव परिचालन में बढ़ी परेशानी

कोसी नदी के जलस्तर में कमी आने से बालू का कब्जा हो गया है। पिछले महीने से पानी घटने के कारण लोग नदी पार करने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं। नावें नहीं चलने से लोग पैदल यात्रा कर रहे हैं, जिससे सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 16 Nov 2024 01:04 AM
share Share

नवहट्टा, एक संवाददाता। कोसी नदी के जलस्तर में कमी होने के साथ ही पानी के जगह बालू ने कब्जा कर लिया है। बीते माह से लगातार कोसी नदी में घट रही पानी के बाद लोगों को नदी पार करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाव परिचालन नहीं होने से लोगों को नदी पार करने में पांव पैदल ही यात्रा करना पड़ रहा है। जहां नदी पार करने के लिए लोगों को पैदल यात्रा करना पड़ रहा है वहीं सामान लाने ले जाने के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। नदी की मुख्य धारा सहित उपधारा में स्थानीय लोगों द्वारा बांस बल्ले के सहारा से चचरी पूल बनाने की तैयारी की जा रही हैं। बकुनिया, डरहार, हाटी, केदली पंचायत के दर्जनों गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें