Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाWater filled again in the streets and streets of Saharsa city due to rain

बारिश से सहरसा शहर की सड़कों और गलियों में फिर भरा पानी

सहरसा जिले में विगत कई दिनों से जारी भीषण गर्मी से रविवार को दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से जहां राहत मिली, वहीं एक बार फिर शहर में नगर परिषद के ड्रैनेज सिस्टम की पोल खुल गई। सहर की सड़कों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 6 Sep 2020 11:14 PM
share Share

सहरसा जिले में विगत कई दिनों से जारी भीषण गर्मी से रविवार को दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से जहां राहत मिली, वहीं एक बार फिर शहर में नगर परिषद के ड्रैनेज सिस्टम की पोल खुल गई। सहर की सड़कों और गली-मोहल्लों में जलजमाव होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई।

खासकर नयाबाजार, गौतम नगर, बटराहा, बस्ती, शिवपुरी सहित विभिन्न मोहल्ले की सड़कें पानी व कीचड़ मय हो गई हैं। कई लोगों को घरों से निकलने में भी परेशानी हो रही है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार जिले में रविवार को 45.6 एमएम बारिश हुई। जो एक रिकॉर्ड है। विगत डेढ़ महीनों में एक दिन में इतनी बारिश पहली बार हुई है। बारिश से पूर्व अधिकतम तापमान 34.6 एवं न्यूनतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा। तीन दिनों तक बारिश होते रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार नौ सितम्बर तक 10 से 20 एमएम बारिश होगी। बारिश के दौरान बिजली के कड़कती रहेगी।

अचानक बदल गया मौसम : अन्य दिनों की तरह रविवार को भी सुबह में तीखी धूप निकली लेकिन 10 बजे के बाद मौसम में बदलाव शुरू हो गया। कुछ जगह बूंदाबांदी हुई। फिर चिलचिलाती धूप निकल गई लेकिन तीन बजे के बाद अचानक फिर मौसम बदल गया। आकाश में काले-काले बादल छा गये और देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई। तकरीबन एक घंटे तक बारिश होती रही।

धान की फसल को फायदा : खेतों में लगे धान के पौधे पानी के बिना पीले होने लगे थे। बारिश होने से अब धान को काफी फायदा मिलेगा। किसानों ने बताया कि धान के खेतों में दरारें पड़ गई थीं। बारिश से धान को थोड़ा बहुत फायदा हुआ है। अब अगले बारिश का इंतजार है ताकि खेतों में पानी जमा हो सके।

गर्मी से मिली राहत : बारिश होने के बाद लोगों को सुकून मिला है। विगत कई दिनों से भीषण गर्मी से लोग बेहाल थे। दिन में चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से लोग पसीने से तरबतर हो रहे थे। बारिश होने के बाद रविवार को तापमान में गिरावट आई है। लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि बारिश के खत्म होते ही हवा भी लगभग थम गई। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी ने फिर परेशानी बढ़ा दी। उधर, पिछले कई दिनों से जारी मौसम में उतार-चढ़ाव से लोग मौसमी बीमारियों से ग्रसित हो अस्पतालों में इलाज के लिए जा रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें