Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsViral Video Exposes Violence Against Teacher at Urdu Primary School in Shahpur

प्रधान शिक्षिका के पति ने विद्यालय में सहायक शिक्षक को पीटा

एक जनवरी को शाहपुर पंचायत के उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक और प्रधान शिक्षिका के पति के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। प्रधान शिक्षिका अनवरी बेगम के पति द्वारा की गई मारपीट को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 3 Jan 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on

नवहट्टा, एक संवाददाता। बीते एक जनवरी को शाहपुर पंचायत स्थित उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय मझौल पश्चिम में सहायक शिक्षक संग प्रधान शिक्षिका के पति द्वारा विद्यालय में मार-पीट करने का विडियो वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में सहायक शिक्षक मो वासित द्वारा रोते बिलखते विधालय के प्रधान शिक्षिका अनवरी बेगम से पति द्वारा की गई मारपीट को लेकर तीखी झरप की जा रही है। विद्यालय परिसर में प्रधान शिक्षिका के पति द्वारा की गई मारपीट को लेकर अन्य सहायक शिक्षकों द्वारा भी रोष जताया जा रहा है। इस बाबत हेडमास्टर ने बताया कि कुछ मामलों को लेकर हुई कहा सूनी के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मध्यस्थता से मामले का निबटारा किया गया था लेकिन विडियो के माध्यम से पिड़ित शिक्षक द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

इस बाबत प्रखंड शिक्षा कार्यालय के लेखापाल धीरज कुमार ने बताया कि वीडियो को लेकर पिड़ित शिक्षक द्वारा दी जाने वाली शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय कार्य में हेडमास्टर के पति द्वारा की गई हस्तक्षेप को गैर कानूनी बताते हुए इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें