Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsVIP Party Meeting Held to Strengthen Booth Level Organization Ahead of Assembly Elections

वीआईपी पार्टी के बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती को लेकर सलखुआ में कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

बुधवार को वीआईपी पार्टी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर निषाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी, बूथ स्तर पर संगठन के विस्तार और नए सदस्यों की सदस्यता पर चर्चा की गई। प्रदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 3 April 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
वीआईपी पार्टी के बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती को लेकर सलखुआ में कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

सलखुआ, एक संवाददाता। बुधवार को वीआईपी पार्टी के प्रखंड कमिटी के गठन को लेकर प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर निषाद की अध्यक्षता में वीआईपी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मिथिलेश विजय के आवास पर बैठक आहूत हुई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर गठन एवं तैयारी और संगठन के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रदेश प्रवक्ता मिथिलेश विजय ने कहा कि एक सौ से अधिक सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण किया है। बूथ स्तर पर वीआईपी पार्टी को मजबूत करने सहित विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार को जीत दर्ज कराने की तैयारी पर बल दिया जा रहा है। वहीं सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों को फूल माला पहना स्वागत किया गया। साथ ही वीआईपी पार्टी के जीत को लेकर हुंकार भरी। बैठक में जिलाउपाध्यक्ष जयकुमार चौधरी, अरविन्द चौधरी, गणेश प्रसाद सिंह, रामबहादुर चौधरी, अशोक पण्डित, रोहित चौधरी, सदानंद सादा, रूपेश यादव, पप्पू यादव, गणेश साहनी, ध्रुव कुमार, सुनीता देवी, माला देवी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें