Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsViolent Clash and Shooting Over Land Dispute in Saharba Village

सहरबा में हुये गोलीकांड के बाद गांव में दहशत

सत्तर पंचायत के सहरबा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए। पुलिस ने जांच शुरू की है और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। घटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 21 April 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
सहरबा में हुये गोलीकांड के बाद गांव में दहशत

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। सत्तर पंचायत के सहरबा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प एवं गोलीकांड के बाद आमलोगों में दहशत का माहौल है। इस तरह की घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद बिहरा थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुुमार निराला ने बताया कि मारपीट में जख्मी दोनों पक्ष का ईलाज सहरसा सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिया गया है जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने एवं गोली फायर करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष ने बताया आवेदन के आलोक में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। दोषी जो भी उसके खिलाफ समुचित कार्रवाई की जायेगी। मालूम हो कि सहरबा गांव में राजेन्द्र यादव एवं मनोज यादव के बीच जमीन को लेकर शनिवार को मारपीट की घटना घटी थी जिसमें दोनों पक्ष के आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये थे। बताया जाता है कि इस घटना में बाहर से आये हशेड़ियों द्वारा दहशत फैलाने के लिये कई राउंड हवाई फायरिंग की गई थी। जमीन विवाद में हुये गोलीबारी की इस घटना के बाद लोगों में दहशत बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बिहरा थाना पुलिस से घटना की गहन जांच कर दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें