Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाVikramshila Express will run via Munger Rail Ganga Bridge Due to RRI Work at Kiul

रेलवे यात्री कृपया ध्यान दें! विक्रमशिला एक्सप्रेस मुंगेर गंगा पुल होकर चलेगी

किऊल में चल रहे आरआरआई वर्क के कारण अब उस रास्ते से ट्रेनों का आवागमन काफी हद तक बंद कर दिया जाएगा। विक्रमशिला एक्सप्रेस 19 मार्च से दो अप्रैल तक मुंगेर गंगा रेल पुल होकर चलेगी। अन्य ट्रेनों के...

Sunil Abhimanyu भागलपुर, वरीय संवाददाता, Wed, 18 March 2020 04:05 PM
share Share

किऊल में चल रहे आरआरआई वर्क के कारण अब उस रास्ते से ट्रेनों का आवागमन काफी हद तक बंद कर दिया जाएगा। विक्रमशिला एक्सप्रेस 19 मार्च से दो अप्रैल तक मुंगेर गंगा रेल पुल होकर चलेगी।

अन्य ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है। 13241/13242 बांका राजेंद्रनगर बांका इंटरसिटी 19 मार्च से 2 अप्रैल तक मुंगेर गंगा रेल ब्रिज होकर गुजरेगी। 12335 भागलपुर लोकमान्य भागलपुर 20 मार्च से 31 मार्च तक और 12336 लोमान्य भागलपुर एक्सप्रेस 19 मार्च से 2 अप्रैल तक वाया मुंगेर चलेगी। सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस 21 मार्च से 31 मार्च तक मुंगेर हेाकर चलेगी जबकि भागलपुर- सूरत एक्सप्रेस 19 मार्च से 2 अप्रैल तक मुंगेर होकर चलेगी।

वहीं डिब्रूगढ़ से दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल 17 से 20 मार्च तक वाया कटिहार खगड़िया, नरहन, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और पाटलिपुत्र होकर चलेगी। पूर्व में अधिसूचित किया गया था कि यह ट्रेन कटिहार शाहपुर पटोरी होकर चलेगी। 2 दिन पहले प्रस्ताव में संशोधन कर नए सिरे से अधिसूचना जारी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें