Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाVideo of Spoiled Rice Distribution to Dealers Goes Viral in Saharsa

सड़ा हुआ सीएमआर चावल भेज रहे डीलरों को

सहरसा के कहरा प्रख्ंाड में डीलरों को सड़ा हुआ चावल देने का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में राशन कार्ड धारियों को खराब सीएमआर चावल की आपूर्ति की जा रही है। जनवितरण विक्रेता शिकायत कर चुके हैं, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 22 Nov 2024 01:31 AM
share Share

सहरसा। कहरा प्रख्ंाड में डीलरों को सड़ा हुआ चावल देने का वीडियो वायरल हुआ है। मामला कहरा टीपीडीएस गौदाम का हैं। जिसमें देखा जा सकताहै कि डीलरों को सड़ा हुआ सीएमआर चावल कि आपूर्ति कि जा रही है। हालांकि हिन्दुस्तान ऐसे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ऐसे में डीलरों के माध्यम से राशन कार्ड धारियों के बीच खराब सीएमआर वितरण किया जा रहा है। जहां लाभुक खाने के बदले उसे फेकने का काम करते हैं। इसको लेकर जनवितरण विक्रेता भी लगातार इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों को कई बार किया है।लेकिन इस पर सही पहल नहीं होने के कारण आज भी राशन कार्ड धारी खराब एवं सड़ा हुआ सीएमआर चावल खाने को बेबस हैं।खराब खाद्यान्न मामले में जिला प्रबंधक खाद्य राज निगम संतोष कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि खराब अनाज नही है।डीलरों को सही अनाज भेजा जाना है।

एजीएम डोली कुमारी द्वारा बताया गया कि जो भी सीएमआर चावल आया हैं।उसमे सही खाद्यान्न डीलरों को भेजा जा रहा है।ताकि सही समय पर लाभुकों तक अनाज पहुँच सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें