सब्जी के थोक दुकानदार के दुकान में चोरी
सिमरी बख्तियारपुर में एक सब्जी की थोक दुकान में अज्ञात चोरों ने बुधवार रात चोरी की। दुकानदार सोनू कुमार ने बताया कि जब वह गुरुवार सुबह दुकान खोला, तो उसे चोरी की जानकारी मिली। चोरों ने दुकान के...
सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हाई स्कूल रोड में स्थित सब्जी के थोक दुकान को अज्ञात चोरों ने बुधवार की देर रात चोरी कर लिया। चोरों ने दुकान में रखा सब्जियां की चोरी कर लिया। घटना के संबंध में दुकानदार सोनू कुमार ने बताया कि बुधवार को दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। जैसे ही वह गुरुवार सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि उसके दुकान के काउंटर के गल्ला को चोरों के द्वारा तोड़ने की कोशिश की गई है। जिसके बाद उसे चोरी होने की आशंका हुआ। इसके बाद जब वह अपने दुकान के अंदर देखा कि चोरों ने उसके दुकान से एक कैरेट टमाटर सहित अन्य सामानों की चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि चोरों ने दुकान के पीछे पहले दुकान में प्रवेश किया। चोरों ने दुकान में लगें सीसीटीवी कैमरे का तार खोल कर उसके दुकान के गल्ला को तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि गल्ला नहीं टूटा तो चोरों सब्जियां ही लेकर फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।