2 से 5 अप्रैल तक अंडर 12 क्रिकेट प्रतियोगिता
सहरसा में तीन दिवसीय अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कोसी स्पोर्ट्स अकादमी के क्रिकेट अभ्यास मैदान में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता समाजसेवी रामविलास सिंह की स्मृति में है। टूर्नामेंट में कुमर टोला...

सहरसा, सहरसा स्टेडियम के बाहरी परिसर में कोसी स्पोर्ट्स अकादमी के क्रिकेट अभ्यास मैदान में तीन दिवसीय अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।समाजसेवी रामविलास सिंह की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता के संबध में आयोजन समिति के सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि टूर्नामेंट में दो टीमों को ही तीन मैच खेलने हैं।कुमर टोला क्रिकेट क्लब बनाम साई स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के बीच तीन मैचों का सीरीज खेला जाएगा।सहरसा में दूसरी बार अंडर 12 के खिलाड़ियों का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है।सभी मैच 20-20 ओवरों के खेले जाएंगे सभी खिलाड़ी रंगीन पोशाक में रहेंगे।प्रतियोगिता को सफल बनाने में अकादमी के कोषाध्यक्ष विप्लव रंजन ,मणि शंकर सिंह , कुणाल चौधरी , राहुल क्षत्रिय ,पंकज ठाकुर आदि सक्रिय हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।