ट्रेन सफर में खाना आर्डर करते वैध व अवैध वेबसाइट की कर लें परख
सहरसा में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे ट्रेन में खाना ऑर्डर करने से पहले वैध और अवैध वेबसाइटों की जांच करें। आईआरसीटीसी ने नौ अवैध वेबसाइटों की पहचान की है और यात्रियों को केवल अधिकृत वेबसाइटों से...
सहरसा, रंजीत। ट्रेन में अगर आप सफर कर रहे हैं तो खाना आर्डर करने से पहले वैध और अवैध वेबसाइट की पड़ताल जरूर कर लें। आईआरसीटीसी की अधिकृत वेबसाइट से अलग भोजन आर्डर लेने के लिए कई अवैध वेबसाइट बना लिए गए हैं। जिसमें रेल और ट्रैवल जैसे शब्दों को लिखा देखकर यात्री चकमा खाना के लिए आर्डर कर देते हैं। जानकारी मिलते आईआरसीटीसी ने अवैध नौ वेबसाइटों की सूची जारी की है। आईआरसीटीसी ने रेलरेस्ट्रो, रेलमित्र, ट्रैवलखाना, रेलमील, डिबरेल, खानाऑनलाइन, ट्रेन्सकैफे, ट्रेनमीनू डॉट कॉम और फूडऑनट्रैक डॉट इन से खाना आर्डर नहीं करने की यात्रियों को सलाह दी है। आईआरसीटीसी का कहना है कि इस तरह की वेबसाइट पर खाना आर्डर करने से बचना चाहिए। अवैध वेंडरों द्वारा दिए जाने वाले खाने की कोई गारंटी नहीं है। गुणवत्तापूर्ण खानपान सामग्री नहीं रहने पर यात्रियों की तबियत बिगड़ सकती है। सेहत के लिए इसे अच्छा नहीं कहा जा सकता है।
आईआरसीटीसी की इन अधिकृत वेबसाइट पर करें खाना आर्डर: आईआरसीटीसी ने या फूड ऑन ट्रैक पर खाना आर्डर करने की सलाह दी है। वहीं 1323 या 91-8750001323 पर व्हाट्सएप के जरिए भी खाना का आर्डर करने के लिए कहा है। इसके अलावा खानपान की सुविधा वाले ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों पर स्थित फूड प्लाजा, स्टालों से खाने की सामग्री खरीद सकते हैं।
सहरसा की कई ट्रेनों में है खानपान सुविधा: सहरसा से नई दिल्ली व आनंद विहार जाने वाली वैशाली और पुरबिया एक्सप्रेस में पेंट्रीकार लगा रहने से खानपान सुविधा है। वहीं सहरसा-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस में भी इस तरह की सुविधा है। ट्रेन साइड वेंडिंग की सुविधा सहरसा-अमृतसर गरीब रथ, जनसाधारण जैसी ट्रेनों में है। वहीं सहरसा-सियालदह हाटे बाजारे, सहरसा-पटना राज्यरानी और सहरसा-राजेन्द्रनगर इंटरसिटी में खानपान सुविधा नहीं रहने से यात्रियों को भोजन, पानी मिलने में दिक्कत होती है। यात्रियों ने इन ट्रेनों में खानपान की सुविधा देने की मांग की है।
कहते हैं अधिकारी: अवैध वेबसाइट या वेंडरों से खाना आर्डर करने से रेल यात्री बचें। आईआरसीटीसी द्वारा जारी वेबसाइट या नंबर पर ही आर्डर कर खाना मंगाए।
बी. के. भट्टी, पीआरओ आईआरसीटीसी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।