सेविकाओं को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
सत्तर कटैया में बाल विकास परियोजना कार्यालय में सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें आभा आईडी बनाने, ई-केवाईसी और एफआरएस के बारे में जानकारी दी गई। सेविकाओं ने ई-केवाईसी में आने वाली...

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बाल विकास परियोजना कार्यालय सत्तर कटैया में सेक्टर 4 एवं सेक्टर 6 की सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। सेविकाओं को आभा आईडी बनाने, ई-केवाईसी एवं एफआरएस करने की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के बाद सेविकाओं को शत प्रतिशत ई-केवाईसी एवं एफआरएस करने का दिशा निर्देश भी दिया गया। सेविकाओं द्वारा ई-केवाईसी बनाने एवं एफआरएस करने में हो रही विभिन्न तरह की समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई। सेविकाओं ने बताया कि लाभुकों द्वारा आधार से मोबाइल लिंक नहीं करने एवं आधार में उम्र कम रहने सहित अन्य समस्या के कारण ई-केवाईसी नहीं होने की बात बताई गई। प्रशिक्षण में एल एस सुप्रिया, मीना देवी एवं ट्रेनर खुशबू कुमारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।