Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsTrain to Darbhanga via Supaul in April

अप्रैल में सुपौल होकर दरभंगा को ट्रेन

सहरसा | निज प्रतिनिधि अप्रैल माह में सहरसा से सुपौल, निर्मली, झंझारपुर होकर दरभंगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 23 Feb 2021 05:20 AM
share Share
Follow Us on

सहरसा | निज प्रतिनिधि

अप्रैल माह में सहरसा से सुपौल, निर्मली, झंझारपुर होकर दरभंगा को ट्रेन चलने लगेगी। ट्रेन सेवा बहाल होने के बाद कोसी और मिथिलांचल की लाखों आबादी को बेहतर आवागमन सुविधा का लाभ मिलेगा।

महज ढाई से तीन घंटे में सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, तमुरिया और झंझारपुर के रास्ते लोग ट्रेन से दरभंगा पहुंच जाएंगे। अभी मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर होकर दरभंगा पहुंचने में पांच घंटे तक लगने वाले समय में बचत होगी। वहीं दूरी कम होने के कारण किराए राशि भी कम लगेंगे। सबसे अधिक फायदा तो सुपौल, थरबिटिया, सरायगढ़, निर्मली, तमुरिया, झंझारपुर जैसे स्टेशनों को मिलेगा जहां से सीधी दरभंगा के लिए ट्रेन हो जाएगी।

मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण(उत्तर) देशरत्न गुप्ता ने कहा कि आसनपुर कुपहा-निर्मली(9 किमी) रेलखंड ट्रेन चलाने लायक तैयार हो गया है। वहीं निर्मली-तमुरिया(23 किमी) रेलखंड पर निर्माण से जुड़े बचे काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है। ट्रैक लिंकिंग, ब्लास्टिंग और रेल बदलने व मरम्मति करने का काम चल रहा है। निर्मली-तमुरिया रेलखंड पर 31 मार्च तक सीआरएस निरीक्षण कराने की योजना है। सीआरएस निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर रेलवे बोर्ड ट्रेन चलाने के संबंध में निर्णय लेगी। अप्रैल माह में कभी भी नवनिर्मित इस रेलखंड पर ट्रेन चलने लगेगी। सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर होकर सहरसा दरभंगा से रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा।

राशि मिलते ललितग्राम आमान कार्य पकड़ेगी गति : मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि अभी राशि की कमी के कारण राघोपुर से ललितग्राम रेलखंड में चल रहे आमान परिवर्तन कार्य की गति कम पड़ गई है।

बजट में मिली राशि का आवंटन अप्रैल माह में प्राप्त होने के बाद निर्माण कार्य की गति तेज होगी। उन्होंने कहा कि राघोपुर-ललितग्राम आमान परिवर्तन कार्य का इस साल के जुलाई माह में सीआरएस निरीक्षण कराने की कोशिश रहेगी।

राशि मिलने पर बिहारीगंज ब्रॉडगेज काम में आएगी गति : सीएओ निर्माण ने कहा कि बजट में बड़हरा कोठी-बिहारीगंज रेलखंड के आमान परिवर्तन कार्य के लिए कुछ राशि का प्रावधान किया गया है। अप्रैल महीने में इसके लिए भी राशि का आवंटन प्राप्त होगा। उसके बाद ही इस कार्य में गति आ पाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें