जनहित के इंजन में खराबी से दो घंटे बाधित रही रेलखंड
सहरसा में जनहित एक्सप्रेस के इंजन में खराबी के कारण ट्रेन 2 घंटे तक रुकी रही, जिससे यात्री परेशान हुए। इसके अलावा, डेमू ट्रेन की चपेट में आने से एक बाइक के परखच्चे उड़ गए, लेकिन बाइक सवार को कोई...

सहरसा, निज प्रतिनिधि। पूर्णिया कोर्ट से सहरसा होकर पाटलिपुत्र जाने वाली जनहित एक्सप्रेस के इंजन में गुरुवार की रात खराबी आ गई। जिससे ट्रेन सरसी आउटर पर रात 8.53 से 11 बजे तक खड़ी रही। इस कारण सहरसा से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली पैसेंजर ट्रेन(75260) बनमनखी में करीब दो घंटे तक रुकी रही। पूर्णिया कोर्ट-बनमनखी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन दो घंटे सात मिनट तक बाधित रही। बनमनखी से दूसरा इंजन भेजकर जनहित एक्सप्रेस में उसे लगाकर ट्रेन चलाई गई। इस कारण यह ट्रेन सहरसा देर से पहुंची और पाटलिपुत्र को लेट से खुली। ऐसे में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हुई।
ट्रेन की चपेट में आकर बाइक के परखच्चे उड़े: शुक्रवार को सहरसा से फारबिसगंज जाने वाली डेमू ट्रेन(75202) की चपेट में आकर बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना ललितग्राम-नरपतगंज के बीच घटी। घटना में बाइक सवार को जान की क्षति नहीं पहुंची।
मिठाई ढाला पर अन्य व्यवस्था से होगा ट्रैक मजबूतीकरण कार्य: मशीन चलाकर ट्रैक मजबूतीकरण कार्य किए जाने को लेकर शुक्रवार की अहले सुबह साढ़े चार से साढ़े छह बजे तक दो घंटे का ब्लॉक लिया गया। एडीईएन डी. के. विभूति और पीडब्लूआई इंचार्ज दीपक कुमार की मॉनिटरिंग में जेसीबी लगाकर काम शुरू किया गया। लेकिन, कई लेयर में रोड बना रहने के कारण उसे तोड़ना संभव नहीं हो सका। चेन कटर को भी चढ़ाने की कोशिश की गई पर इससे भी संभव नहीं हुआ। उसके बाद तोड़े गए जगह को भरते हुए उच्चाधिकारियों से बात कर अन्य तरह की व्यवस्था करते बाद में कार्य करने का निर्णय लिया गया। ब्लॉक के दौरान बंद सड़क पर जाम लग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।