Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsTragic Road Accident Claims Life of 35-Year-Old Man in Saurabazar

अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की हुई मौत

शनिवार रात को सड़क दुर्घटना में नगर पंचायत के 35 वर्षीय संतोष स्वर्णकार की मौत हो गई। संतोष, जो सिंगार का सामान बेचने का काम करता था, घर लौटते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। परिजनों में शोक की लहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 10 March 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की हुई मौत

सौरबाजार संवाद सूत्र। शनिवार की रात्रि सड़क दुर्घटना में नगर पंचायत के एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जिससे परिजन में शोक की लहर व्यक्त है। मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि बैजनाथपुर सोनबरसा मुख्य मार्ग चंदौर मुखिया टोला के पास अज्ञात वाहनों की चपेट में आने से सौरबाजार नगर पंचायत के उमेश स्वर्णकार के पुत्र संतोष स्वर्णकार के मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि संतोष सिंगार का सामान लेकर गांव गांव में बेचने का काम करता था। शनिवार के दोपहर घर से निकला था । जिसके बाद घर लौट के दौरान रात को घटना का शिकार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों को सूचना दी गई। मालूम होकर मृतक के छोटे-छोटे पुत्र हैं जिनके परवरिश पर अब संकट छा गया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी जांच पड़ताल किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।