महिषी के युवक की गोवा में मौत
महिषी के शत्रुध्न झा का 24 वर्षीय पुत्र रौनक कुमार झा गोवा में एक सड़क हादसे में निधन हो गया। वह अपने परिवार का एकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसके बड़े भाई गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। रौनक की मौत से...
महिषी। परिवार की परवरिश को लेकर रोजगार के लिए गोवा गए शत्रुध्न झा के करीब 24 वर्षीय पुत्र रौनक कुमार झा की गोवा में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वहां की पुलिस ने युवक के मौत की खबर उनके परिजनों को दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजनों सहित आसपास के लोगों का रो रोकर बुरा है। घटना नववर्ष देर रात की बतायी जा रही है। बता दें कि मृतक अपने परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था। उसका बड़ा भाई रौशन कुमार झा पूर्व से ही एक गंभीर बीमारी के चपेट में आने से दिव्यांग बन चुका है। पिता अपने बड़े बेटे की बीमारी के पश्चात घर पर रहकर अपने बीमार बेटे की देखभाल करते हैं। ऐसे में परिवार चलने की जिम्मेवारी मृतक ही निभा रहा था। उसके निधन पर पंचायत के मुखिया सोनी कुमारी, सरपंच दुर्गा कुमारी, पंसस इन्द्रकुमार दास व आशुतोष झा, मुरलीधर झा, राकेश चौधरी, पप्पु झा सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।