बालक की डूबने से मौत पर किया हंगामा
बीते मंगलवार को नाथटोला प्राथमिक विद्यालय के छात्र मो विसार की तिलाबे नदी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतक के पिता ने...

सोनवर्षा राज एक संवाददाता- बीते मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय नाथटोला से विद्यालय अवधि में तिलाबे नदी में डूबने से हुई दरगाही टोला के वर्ग दो कि छात्र मो विसार कि मौत की घटना से आक्रोशित परिजन सहित ग्रामीणों ने गुरुवार को विद्यालय पहुंच कर जमकर हंगामा किया।और विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।हंगामा कर रहे ग्रामिणों ने जब हेडमास्टर पंकज कुमार से वर्ग दो का उपस्थिति पंजी मांगा गया तो उसमें बालक गत 11 अप्रैल के बाद से अनुपस्थित दिखाया गया था।इस दौरान हेडमास्टर पंकज कुमार का कहना था की बच्चे को बुखार था इस वजह से वो कई दिनों से विद्यालय से अनुपस्थित था।लेकिन मौके पर मौजूद मृतक के पिता मो असरूल ने कहा की उसने खुद अपने पुत्र को तैयार कर विद्यालय भेजा था। बुखार की जानकारी माता पिता को नहीं थी। ग्रामिणों के मौजूदगी में ही रसोईया जैतून खातुन ने कहा बच्चे ने मंगलवार को खाना नहीं खाया था लेकिन वो मौजूद था। इसी तरह मृतक बालक के वर्ग के अन्य छात्रों का भी कहना था की विसार विद्यालय में ही था तथा उसे उसके एक अन्य दोस्त ने खिड़की से आवाज देकर नदी की तरफ ले गया था।
ग्रामिणों ने कहा की घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा नए रजिस्टर में वर्ग दो के छात्रों की उपस्थिति दर्ज किया गया। हंगामा देख स्थानीय ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर मामला शांत कराया गया।मालूम हो कि इस घटना में विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही स्पष्ट रूप से नजर आ रही है। बच्चा जबतक विद्यालय में नहीं था तो परिजनों के द्वारा विद्यालय अवधि खत्म होने के बाद ही खोजना प्रारंभ क्यों किया।मालूम हो कि बच्चें का कपडा व आईडी कार्ड नदी किनारे से मिला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।