Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsTragic Death of 26-Year-Old Uday Yadav Due to Electric Shock in Patarghat
बिजली के झटके से युवक की मौत
पतरघट के गोलमा पूर्वी पंचायत के भागवतपुर वार्ड 10 में 26 वर्षीय उदय यादव की रात को अपने आवासीय हाता में बिजली करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना पतरघट पुलिस को दी गई। मृतक के पीछे पत्नी और चार...
Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 26 Nov 2024 01:07 AM
पतरघट। गोलमा पूर्वी पंचायत के भागवतपुर वार्ड 10 निवासी उदय यादव 26 वर्ष का रविवार की रात अपने आवासीय हाता में बिजली करंट लगने से मौत हो गयी। परिजनों ने घटना की सूचना पतरघट पुलिस को दिया। पतरघट पुलिस पहुंच कर कागजी प्रक्रिया करते शव को पोस्टमार्टम में भेजा। मृतक अपने पिछे पत्नी सहित तीन लड़की एवं एक लड़का छोड़ गया है। पिता नरेश यादव, पत्नी लता देवी, पुत्री लाडली, डब्ली, छोटी कुमारी पुत्र रत्नदेव का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।