Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsTragic Accident Speeding Scorpio Crushes 7-Year-Old Girl in Chiraiya

स्कार्पियों ने बच्ची को कुचला, मौत

चिरैया थाना के चिरैया पुल के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने 7 वर्षीय खुशी कुमारी को कुचल दिया। बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग आक्रोशित होकर स्कार्पियो का पीछा करते रहे और पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 12 May 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
स्कार्पियों ने बच्ची को कुचला, मौत

सलखुआ, संवाद सूत्र। चिरैया थाना के चिरैया पुल के पास रविवार की शाम एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने खुशी कुमारी(7) कुचल दिया। बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। बच्ची चिरैया गांव के पुजारी पोद्दार की पुत्री है। स्थानीय लोगों के मुताबिक देर शाम लगभग 8.30 बजे बारात लाने जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो जा रही थी। घर के पास रोड पार कर रही बच्ची को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने कुचल दिया। बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने स्कार्पियो का पीछा किया। घटनास्थल से लगभग पांच किलोमीटर दूरी पर ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने स्कार्पियो पकड़ लिया है।

पुलिस द्वारा थाना पर स्कार्पियो लाया जा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार साहनी ने बताया कि चिरैया पुल के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियों एक बच्ची को कुचल दिया। जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें