अनियंत्रित ट्रैक्टर ऑटो पर चढ़ा, दो बच्चे गंभीर
सिमरी बख्तियारपुर में एक अनियंत्रित सेफ्टी टैंक ट्रैक्टर ने पंजाब नेशनल बैंक के पास खड़ी ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे दो बच्चियाँ गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए सिमरीबख्तियारपुर अस्पताल...
सिमरी बख्तियारपुर। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानी बाग-सोनवर्षा राज एनएच 107 सड़क मार्ग के पंजाब नेशनल बैंक के समीप बुधवार की शाम अनियंत्रित सेफ्टी टैंक ट्रैक्टर ने पंजाब नेशनल बैंक के सामने खड़ी एक आटो को सीधी टक्कर मार दिया। इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के समीप एक दुकान पर सामान खरीद रही दो बच्ची उसके चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वही जख्मी बच्चियों को इलाज के लिए आनन-फानन में सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चियों की स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। जख्मी बच्चियों की पहचान बनमा इटहरी प्रखंड के पहलाम गांव निवासी दिलीप पासवान की 12 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी और 8 वर्षीय गुड्डी कुमारी के रूप में की गई। जख्मी बच्चियों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।जख्मी बच्चियों के परिजन ने बताया कि दोनों बच्ची पंजाब नेशनल बैंक के समीप एक दुकान पर सामान खरीद रही थी। इसी दौरान एक सेफ्टी टैंक ट्रैक्टर ने दुकान के आगे खड़ी बच्ची को रौंदते हुए बैंक के सामनेखड़ी एक आटो को सीधी टक्कर मार दिया। सेफ्टी टैंक वाहन एक बाइक को क्षतिग्रस्त करते हुए आटो के ऊपर चढ़ गई। गनीमत रहे की आटो पर कोई यात्री सवार नहीं थे। दुर्घटना के बाद सेफ्टी टैंक वाहन के चालक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। वहीं घटना के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे। बताया जाता है कि अगर ट्रैक्टर आटो से नहीं टकराती तो कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। इधर घटना की सूचना पर पहुंचे 112 पीसीआर टीम ने सेफ्टी टैंक वाहन और क्षतिग्रस्त आटो व बाइक ब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।