जाम से लोग रहते परेशान
पतरघट बाजार चौक पर शाम के समय जाम की समस्या बढ़ गई है, जिससे राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जाम का मुख्य कारण सड़क के दोनों तरफ दुकानों द्वारा सामान सजाना है, जिससे सड़क संकीर्ण हो...

पतरघट। मधेपुरा अतलखा मुख्य मार्ग स्थित पतरघट बाजार चौक इन दिनों शाम ढ़लते ही जाम लगने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम का मुख्य कारण अतिव्यस्त मार्ग के दोनों तड़फ दुकान के आगे सब्जी दुकान सहित अन्य सामानों को सजाने से सड़क सिकुड़ा रहता है। जहां दोनों तरफ से आने जाने वाली वाहनों के फंसे रहने से पतरघट बैंक चौक से टावर चौक तक जाम लगा रहता है। मुख्य मार्ग के आलावे अस्पताल जाने वाली सड़क भी अछुता नहीं है। सड़क पर दुकान सजाने के लिए आखिर कौन जबावदेह है यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है। कोई वाहन भूलवस कही सट गया तो उनको लोगों का आक्रोश झेलना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।