Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाThree-Day Santmat Satsang Concludes in Simribakhtiyarpur with Spiritual Teachings

रायपुरा में तीन दिवसीय सत्संग संपन्न

सिमरीबख्तियारपुर में आयोजित तीन दिवसीय संतमत सत्यसंग का समापन हुआ। इस दौरान स्वामी रविनंदन जी और स्वामी ब्रह्मानंद जी ने ध्यान और साधना के महत्व पर जोर दिया। महाराज जी ने कहा कि ईश्वर का ध्यान ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 14 Nov 2024 12:58 AM
share Share

सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के रायपुरा पंचायत स्थित रसूलाबाद स्कूल मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय संतमत सत्यसंग मंगलवार को संपन्न हो गया। इस दौरान मंगलवार की देर शाम तक सत्यसंग सुनने के लिए सत्यसंग प्रेमियों का तांता लगा रहा। वही सत्संग में आए स्वामी रविनंदन जी महाराज और स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज के सानिध्यता में ध्यान, साधना के साथ संपन्न हुआ। समापन के दिन मैदान सत्संगियों से भरा हुआ था। जिसको जहां जगह मिली वहीं बैठकर ध्यान, चिंतन किया। इस दौरान महाराज जी ने प्रवचन में कहा कि कोई कितना भी पढ़ ले, धन जमा कर ले या जितना भी सुन लें लेकिन जब तक ईश्वर का ध्यान नहीं लगाएगा, तब तक अपने अंदर में ज्योति ब्रह्मनाद को नहीं सुन सकेगा और कभी परमात्मा का दर्शन नहीं हो सकेगा। गरीब, अमीर कोई भी इसकी साधना कर परम शक्ति की प्राप्ति कर सकते हैं। जो इसकी साधना करते हैं वहीं साधु-संत कहलाते हैं। सभी को ध्यान, साधना करनी चाहिए। यही शांति का सरल मार्ग है। उन्होंने कहा कि मानव अनंत शक्तियों का भंडार है। साधना के द्वारा अपनी शक्तियों का विकास कर सर्वप्रथम अपना और फिर संसार का कल्याण करता है। झूठ, चोरी, नशा, व्यभिचार, दुष्प्रवृतियां, गलत है। यह मनुष्य को नीचे गिराती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें