Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsThieves Steal Cash and Mustard Oil from Ranjit Grocery Store in Kahrha

दुस्साहस: कहरा ब्लॉक रोड में देर रात किराना दुकान में घुसकर की चोरी

कहरा थाना क्षेत्र के रंजीत किराना स्टोर से अज्ञात चोरों ने चोरी की। चोरों ने चदरा काटकर नगद और सरसों तेल सहित अन्य सामान चुरा लिया। दुकानदार रंजीत यादव ने बताया कि वह सोमवार रात दुकान बंद कर घर गए थे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 25 Dec 2024 12:08 AM
share Share
Follow Us on
दुस्साहस: कहरा ब्लॉक रोड में देर रात किराना दुकान में घुसकर की चोरी

कहरा। सदर थाना क्षेत्र के कहरा ब्लॉक रोड में बने रंजीत किराना स्टोर से अज्ञात चोरों ने चदरा का टाट काट कर नगदी एवं सरसों तेल का बैग सहित अन्य सामान का चोरी कर मौके से फरार हो गया है।घटना की जानकारी मिलने के बाद टीओपी 2 प्रभारी सनोज वर्मा अपने दल बल के साथ पहुँच कर मामले कि जांच में जुट गए।पीड़ित दुकानदार रंजीत यादव के द्वारा बताया सोमवार रात्रि 9 बजे दुकान बंद कर घर गए सुबह जब दुकान खोलने आए तो।कुछ सामान बाहर फैंका था।बाहर का चदरा तोड़ कर अंदर घुस कर गला से नगदी सहित अन्य सामान का चोरी किया गया है।वही टीओपी2 प्रभारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द ही चोर पकड़ा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें