हनुमान मंदिर के दानपेटी का ताला तोड़कर चोर ने किया चोरी, बाहर मिला दानपेटी
सिमरी बख्तियारपुर के गुदरी हाट स्थित हनुमान मंदिर में चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर चोरी की। प्रधान पुजारी दीपक महंथ ने बताया कि उन्होंने रविवार की शाम पूजा के बाद ताला लगाकर सोने के लिए चले गए।...
सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित गुदरी हाट स्थित हनुमान मंदिर के दानपेटी का ताला तोड़कर रविवार की रात्रि चोर ने चोरी कर लिया। घटना के संबंध में मंदिर के प्रधान पुजारी दीपक महंथ ने बताया कि वह रविवार की देर शाम मंदिर में पूजा अर्चना कर मंदिर के मुख्य द्वार में ताला लगा कर सोने के लिए चले गए। सोमवार अहले सुबह मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद उसे चोरी होने की आशंका हुई। जिसके बाद वह मंदिर के अंदर प्रवेश किए तो देखे कि मंदिर का दानपेटी गयाब है। दानपेटी की खोजबीन की तो मंदिर के पीछे दानपेटी का ताला टूटा हुआ मिला और उसमें रखा नगदी का चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी। जानकारी के अनुसार चोरों ने पहले मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर प्रवेश कर गया। जिसके बाद चोरों ने उक्त घटना को अंजाम देकर भाग निकला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।