सैलून की दुकान की गेट तोड़ चोर ने किया चोरी
सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि नगर परिषद के हाइ स्कूल रोड स्थित एक सैलून की
सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि नगर परिषद के हाइ स्कूल रोड स्थित एक सैलून की दुकान में बीती रात चोर में दुकान की मुख्य गेट को तोड़कर चोरी कर लिया। नाई के दुकान से चोरों ने कैची, अस्तुरा सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गया। हालांकि चोरों के द्वारा की गई सारी घटनाएं बगल के दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बता दे कि बीते दिनों भी बगल के सब्जी दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। लेकिन इस बार चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उन्होंने बताया कि चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।