विद्यापति की रचना लोगों की जुबां पर
बनगांव भगवती स्थान परिसर में गुरुवार को विद्यापति पर्व समारोह आयोजित हुआ।वक्ताओं ने विद्यापति की रचनाओं पर प्रकाश डालते कहा कि उनकी रचना आज भी लोगों के जुबान पर...
बनगांव भगवती स्थान परिसर में गुरुवार को विद्यापति पर्व समारोह आयोजित हुआ।वक्ताओं ने विद्यापति की रचनाओं पर प्रकाश डालते कहा कि उनकी रचना आज भी लोगों के जुबान पर है।
समारोह का उद्घाटन प्रथम न्यायाधीश चन्द्रमोहन झा, लेबर कमिश्नर आदित्य राज हंस, बिजली विभाग के जीएम अजय कुमार रत्नाकर, आरडीडीइ तकीउद्दीन, पूर्व प्राचार्य डॉ प्रकाश चन्द्र खां, डॉ. एसपी झा, बीबी झा, परमेश्वर राय ने किया। प्रथम न्यायधीश ने बताया महाकवि सिद्धहस्त महात्मा के साथ शिव के हजारों भजन व काव्य की रचना की। इनके द्वारा रचित सैकड़ों भजन लोग श्रद्धा पूर्वक गाते हैं। जीएम ने कहा कि महाकवि विद्यापति ने विश्व में मिथिला का नाम रोशन किया है। युवाओ से अपने मिथिला की सभ्यता व परम्परा को अक्षुण रखने का आग्रह किया। आयोजन समिति सदस्य जयराम झा, डॉ. अमर नाथ झा, मुखिया बिनोद प्रसाद झा, धनंजय खां द्वारा सभी अतिथि को सम्मानित किया गया। समारोह की शुरुआत प. रघुवंश झा व प.माधव झा के स्वस्ति वाचन के साथ हुआ। पुरंधर खां, प्रभाष खां, कुलकुल झा ने विद्यापति रचित भजन कीर्तन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।