Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsTeachers in Saharsa Demand Salary Revisions and Benefits Amid Departmental Negligence

विभिन्न समस्याओं से जुझ रहे नियोजित शिक्षिक

सहरसा के प्रारंभिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षक विभागीय लापरवाही के कारण समस्याओं का सामना कर रहे हैं। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने बैठक कर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 22 April 2025 04:28 AM
share Share
Follow Us on
विभिन्न समस्याओं से जुझ रहे नियोजित शिक्षिक

सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षक विभागीय लापरवाही के कारण विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने बैठक कर शिक्षकों की समस्या समाधान करने मांग की और डीईओ को ज्ञापन सौंपा। शिक्षको ने मांग करते हुए कहा कि जी.ओ.बी मद से अच्छादित होने वाले शिक्षकों का जनवरी 2025 से अद्यतन मासिक वेतन और ।एस.एस.ए मद से अच्छादित होने वाले शिक्षकों का अद्यतन मासिक वेतन भुगतान किया जाय । जनवरी 2023 से मार्च 2023 ड.ए. एरियर, जुलाई 2023 से अक्टूबर 2023 ड.ए. एरियर, जनवरी 2024 से फरवरी 2024 डी.ए. एरियर, का भुगतान, 12 वर्ष सेवापूर्ण करने वाले नियोजित पंचायत, प्रखंड, नगर पंचायत एवं नगर निगम शिक्षकों का कालबद्ध प्रोन्नति की प्रक्रिया पर लगे रोक को हटाते हुए पूर्ण किया जाय। वहीं नगर निगम के 8 किलोमीटर के अन्तर्गत शिक्षकों को नगर परिवहन भत्ता दिया जाय जो कुछ प्रखंड के शिक्षकों को दिया जा रहा है। मातृत्व अवकाश, चिकित्सा अवकाश अर्जिता अवकाश एवं अन्य लंबित वेतन भुगतान अविलम्ब किया जाय । प्रखंड के द्वारा जमा की गई पोजेटिव का भुगतान वरीयता क्रम में किया जाय । विशिष्ट शिक्षकों का एच.आर.एम.एस. का ऑन बोडिंग कार्य यथाशीघ्र किया जाय। डी.एल.एड सत्र-2013-15 के शिक्षकों का वेतन विसंगति अविलम्ब दूर करने एवं अप्रशिक्षित शिक्षकों का रोक लगने से पूर्व का बकाया वेतन देने, 2022 में बहाल नियोजित शिक्षकों की ग्रेड पे का लाभ दिया जाय। अध्यक्ष निरंजन कुमार ने कहा कि समस्या से नियोजित शिक्षक लगातार परेशान हो रहा है जिसके कारण परेशान शिक्षक विभाग के आगे चाय-पान की दुकान पर जमे रहते हैं जिससे विभाग की बदनामी होती है। इन समस्याओं को लेकर संघ लगातार आगाह करते रहे हैं। अन्यथा की स्थिति में शिक्षक उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जवाबदेही विभाग की होगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें