पत्नी ने पति पर दूसरी शादी करने का लगाया आरोप
सत्तर पंचायत के खोनहा गांव में एक शिक्षक ने पहली पत्नी के रहते हुए आरण गांव में दूसरी शादी कर ली। पीड़ित पत्नी रूबी देवी ने बिहरा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उसने बताया कि शादी के बाद...
सत्तर कटैया। ए.सं। सत्तर पंचायत के खोनहा गांव के एक शिक्षक द्वारा पहली पत्नी के रहते हुये दो दिन पूर्व आरण गांव में दूसरी शादी कर लेने का मामला सामने आया है। पीड़ित पहली पत्नी रूबी देवी(पिता- सिकन्दर यादव, महेशपुर, सौरबाजार) ने बुधवार को बिहरा थाना पहुंचकर पुलिस को एक आवेदन देकर समुचित न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित पत्नी ने पुलिस को एक आवेदन देते हुये बताया कि मेरी शादी खोनहा गांव निवासी राजकुमार यादव(पिता- स्व. ह्दय यादव) जो शिक्षक हैं उनसे 14 जून 2011 को हिन्दु रीतिरिवाज के अनुसार सिंहेश्वर मंदिर में हुई थी। शादी के दौरान दहेज स्वरूप 6 लाख रुपये सहित अन्य सामान भी देने की बात बताई गई। पत्नी ने बताया कि पति द्वारा शादी के बाद पति-पत्नी का सही रिश्ता नहीं बनाया गया जिसके बारे में अपने घरवालों को जानकारी दी जिसके बाद कई बार इस मामले में लड़के के घर पर पंचायत हुई। पीड़ित पत्नी ने बताया कि पति ने धोखा देकर एवं प्रताड़ित कर 18 नवम्बर को पास के ही आरण गांव में एक दूसरी लड़की से शादी रचा ली। पीड़ित पत्नी ने बताया कि इस घटना के बाद वह मानसिक रूप से काफी परेशान हैं पीड़ित पत्नी ने इस मामले की जांच कर समुचित कार्रवाई की मांग की है ताकि वह एक पति-पत्नी की तरह रह सके। पत्नी के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में बिहरा थाना पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर निवास कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।