सफल छात्र व छात्राओं को किया गया सम्मानित
लगमा गांव में बजरंगबली मंदिर प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अविनाश कुमार ने बच्चों का...

सोनवर्षा राज एक संवाददाता। लगमा गांव स्थित बजरंगबली मंदिर प्रागंण में मंगलवार को क्षेत्र के मेट्रिक व इंटर में सफल छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन पैक्स अध्यक्ष सुनीत झा उर्फ दीपु की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।आयोजित समारोह में उपस्थित बच्चों सहित अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने कहा की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में गांव के सफल बच्चों को ग्रामीणों द्वारा सम्मानित किए जाने से न केवल बच्चों का मनोबल बढ़ता बल्कि वो गौरन्वित भी होते है ।सभी प्रकार की नशा को छोड़कर किताब से नशा करने की बात कहा। समारोह में अतिथियों के द्वारा बच्चों को सामान्य ज्ञान, जेनरल नाँलेज ,हिंदी अंग्रेजी शब्दकोश की किताबों के साथ साथ शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जबकि समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी सह पूर्व मुखिया प्रतिनिधि खेलन झा ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी सफल बच्चों को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त होना बड़ी बात है।इस दौरान मौजूद अतिथियों को खेलन झा द्वारा पाग चादर व फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान समारोह में मुख्य रूप से गौरी झा, रंजीत झा, मनोरंजन झा, घनश्याम झा, रंधीर झा, रमण कुमार झा, शिक्षक शंभूनाथ झा, पूर्व मुखिया बिनोद झा, मो शमशूल होदा, भगवान झा, अरविंद झा, राजकुमार झा राजू, हरिवंश झा सहित दर्जनों गणमान्य लोग सहित छात्र छात्रा उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।